News
Barabanki News : प्रेमिका के साथ डिनर करने पहुंचा था पति, तभी वहां पहुंच गयी पत्नी और फिर…
Published
7 महीना agoon
By
News DeskBarabanki News : यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार देर रात एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचा था। वह डिनर कर ही रहा था, इसी दौरान उसकी पत्नी अपने भाई के साथ आ गई। फिर क्या था उन्होंने पति और उसकी गर्लफ्रेंड को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला और बीच सड़क पर पति-पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच मारपीट होती रही। पति-पत्नी के बीच यह हाईवोल्टेजड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। इस दौरान किसी ने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करवाया।
Barabanki News : प्रेमिका के साथ डिनर करने पहुंचा था पति
पुलिस के मुताबिक ये मामला राजधानी के बीडीडी थाना क्षेत्र स्थित फैजाबाद रोड के एक रेस्टोरेंट का है, जहां बाराबंकी का रहने वाला एक युवक देर रात अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर करने पहुंचा था। थोड़ी ही देर बाद उसे ये डिनर डेट भारी पड़ गई। अचानक से युवक की पत्नी अपने भाई के साथ वहां आ गयी। पत्नी और साले को वहां देख पति के होश उड़ गये।
इससे पहले कि कुछ बात हो पाती। पत्नी और साला, दोनों को खींचते हुए रेस्टोरेंट से बाहर ले गए। वहां पहले पति की जमकर पिटाई की और फिर पति की गर्लफ्रेंड को भी पीटा गया। पत्नी ने पति की गर्लफ्रेंड को धक्का देकर सड़क पर पटक दिया। इस दौरान बीवी के परिवार के और लोग भी वहां आ पहुंचे। उन्होंने भी साथ में मिलकर पति और उसकी गर्लफ्रेंड की अच्छे से क्लास लगाई।
इस मारपीट के दौरान वहां पर भारी भीड़ जमा हो गयी। कुछ लोग झगड़ा खत्म करवाने की कोशिश करने लगे तो वहीं कुछ लोग वीडियो बनाते हुए मजा ले रहे थे। हाईवोल्टेज ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। इसके बाद किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस के वहां पहुंचने तक पति-पत्नी और गर्लफेंड के बीच ड्रामा चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया। इसके बाद पत्नी और पति की गर्लफ्रेंड ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
You may like
Maha kumbh 2025: महाकुंभ में सियासत, मुलायम सिंह की मूर्ति लगने के बाद अब बीजेपी ने उठाया बड़ा कदम
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान
Uttar Pradesh: पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया सम्मानित
Germany News: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में घुसी गाड़ी ने मचाया आतंक, 2 लोगों की मौत, 68 घायल
Mukesh Khanna Reaction: सोनाक्षी सिन्हा की लताड़ के बाद मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, बोले- ‘मैं सरप्राइज्ड हूं तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया’
Congress Protest: लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, प्रभारी अविनाश पांडे नजरबंद, हिरासत में कई कार्यकर्ता