News
Barabanki News : 74 केन्द्रों पर आयोजित सास बहू सम्मेलन में मतदान का दिलाया गया संकल्प
Published
5 महीना agoon
By
News DeskBarabanki News : बाराबंकी जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए आज जनपद के 74 केन्द्रों पर सास बहू ननद सम्मेलन कराया गया, जिसमें 2730 प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। सम्मेलन में उपस्थित परिवार की सभी सास बहुओं और ननद को मतदान के मूल्य से अवगत कराया गया। सम्मेलन में उपस्थित सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा सभी को मतदान की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में सच्चे नागरिक की है पहचान, मतदान-मतदान, मतदान करने हम सबको जाना है। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट बहुमूल्य है, हम वोट डालने जाएंगे, मतदान हमारा अधिकारी है आदि स्लोगन के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
Barabanki News : सास बहू सम्मेलन में मतदान का दिलाया संकल्प
बाल विकास परियोजना मसौली के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सास बहू ननद सम्मेलन कर समस्त प्रतिभागियों को लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया उपस्थित प्रतिभागियों ने मतदान करने की शपथ लेते हुए अन्य को भी मतदान करने हेतु प्रेरित किया है। बाल विकास परियोजना रामनगर के आंगनबाड़ी केन्द्र मे सास बहू ननद सम्मेलन के माध्यम से प्रतिभागियों को बताया गया कि लोकतंत्र – को मजबूत बनाने के लिए मतदान आवश्यक है। प्रतिभागियों ने मतदान करने की शपथ ग्रहण ली। उपस्थित प्रतिभागी ने कहा कि हम पहले मतदान करेंगे बाद में जलपान करेंगे।
बाल विकास परियोजना बंकी के आंगनबाडी केन्द्रों पर मतदान करने हेतु सम्मेलन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये उनका एक वोट भी अहम है इसलिये 20 मई को मतदान अवश्य करें। प्रतिभागियों ने कहा कि जैसे हमारे स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक आहार आवश्यक है उसी प्रकार स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है।
बाल विकास परियोजना सिरौली गौसपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सास बहू सम्मेलन के माध्यम से प्रतिभागियों को जागरुक किया गया कि जिस तरह से शरीर को स्वस्थ रखने के लिये पौष्टिक आहार आवश्यक हैं उसी तरह मतदान आवश्यक है इसलिये मतदान आवश्य करें। उपस्थित प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वह पहले मतदान करेंगे उसके बाद अन्य काम करेंगे।
Barabanki News : ग्राम वासियों को मतदान के प्रति किया जागरूक
बाल विकास परियोजना सूरतगंज के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण डे के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालने हेतु शपथ दिलायी गयी। उपस्थित प्रतिभागियों ने कहा कि मतदान से लोकतत्रं मजबूत होता है हम सभी परिवार के साथ मतदान करने जायेगे। बाल विकास परियोजना दरियाबाद के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सम्मेलन के माध्यम से मतदान जागरूकता का प्रचार किया गया जिसमें उपस्थित प्रतिभागियों के साथ-साथ समस्त ग्राम वासियों ने भी शपथ लिया कि हम मतदान अवश्य करेगें।
बाल विकास परियोजना बनीकोडर में सास बहू सम्मेलन में ग्राम की महिलाओं को इकट्ठा किया गया जिसमें समस्त महिलाओं ने कहा हम सभी लोग अपना काम छोड़कर मतदान स्थल पर अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करेगें। रैली के माध्यम से ग्राम वासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
You may like
Rashid Khan Marriage: राशिद खान ने शादी करके तोड़ दिया बड़ा वादा! जानें किस बात पर खरे नहीं उतर सके अफगानी स्पिनर
Classical Language Status to Marathi: ‘BJP को हर चीज का श्रेय लेने की आदत है’, मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने पर बोले संजय राउत
Jharkhand: पोलपोल की पवन भूमि पर श्री राम चरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ का भव्य शुभारंभ
Shardiya Navratri Diet Plan: इस तरह नवरात्रि में रखेंगे व्रत तो रहेंगे एनर्जी से भरपूर, छू भी नहीं पाएगी थकान, Dietician से जानें सही तरीका
Jamaica PM Andrew Holness: भारत दौरे पर आए जमैका के पीएम की सुरक्षा में चूक, संसद के गेट पर रोका गया
Haryana Assembly Election 2024: प्रियंका गांधी ने की तारीफ तो गदगद हुए दीपेंद्र हुड्डा, बोले- ‘मेरी बहन…’