News
Bomb in Delhi Station: दिल्ली रेलवे स्टेशन में बम की सूचना! मौके पर डॉग स्क्वायड समेत बम निरोधक दस्ता; पुलिस ने लोगों से की अपील

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Bomb in Delhi Station: देश की राजधानी के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक लावारिस बैग में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।
घटना सुबह लगभग 8 बजे की है जब पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को एक कॉल मिली। कॉल करने वाले ने बताया कि गेट नंबर 8 (अजमेरी गेट की ओर) एक नीले रंग का लावारिस सूटकेस पड़ा हुआ है, जिसमें बम होने की आशंका है। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, फायर ब्रिगेड और कैट एंबुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। (Bomb in Delhi Station) सुरक्षा कारणों से प्लेटफॉर्म को खाली कराया गया और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। बम निरोधक दस्ते ने पूरे स्टेशन परिसर की बारीकी से तलाशी ली। डॉग स्क्वायड की मदद से संदिग्ध बैग की जांच की गई। करीब एक घंटे की गहन जांच के बाद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बैग में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। बैग में सिर्फ कुछ पुराने कपड़े और व्यक्तिगत सामान थे। इसके बाद स्टेशन पर सामान्य संचालन बहाल कर दिया गया।

Bomb in Delhi Station: क्यों मचा हड़कंप?
रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलना अपने आप में एक गंभीर मामला होता है, खासकर तब जब देश पहले से ही हाई अलर्ट पर हो। (Bomb in Delhi Station) दिल्ली जैसे बड़े शहर में किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पुलिस ने बताया कि यह झूठी सूचना थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी गंभीरता से कार्रवाई की। अभी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि PCR को कॉल किसने की थी और उसका मकसद क्या था।
पुलिस की अपील
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत दें, लेकिन झूठी कॉल करने से बचें, क्योंकि इससे न सिर्फ संसाधनों की बर्बादी होती है, बल्कि यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ सकती है।
You may like
Delhi school bomb threat: दिल्ली के स्कूल में फिर बम धमकी! द्वारका सेक्टर-7 का स्कूल खाली कराया गया
Rekha Gupta News: रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी की बढ़ी मुसीबत, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, देर रात कोर्ट में हुई थी पेशी
CM Rekha Gupta attack: कौन है CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वला शख्स? पुलिस ने गिरफ्तार कर शुरू की पूछताछ
Delhi New Lieutenant Governor: बड़ी खबर: दिल्ली को जल्द मिलेगा नया उपराज्यपाल, तीन नाम दौड़ में शामिल
Delhi Fire News: रोहिणी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की बीस गाड़ियां बचाव में लगी
Building collapses: मुस्तफाबाद में गिरी छह मंजिला इमारत, चार लोगों की मौत… कई दबे; रेस्क्यू जारी