News
Box Office Report: अजय देवगन-तब्बू की प्रेम कहानी नहीं लाई रंग, उलझन में जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’

Published
7 महीना agoon
By
News Desk
Box Office Report: सिनेमा के लिहाज से अगस्त का महीना बहुत खास है। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) और स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर एक साथ कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस बीच बॉक्स ऑफिस के मैदान में अजय देवगन (Ajay Devgn) और जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) पहले ही कूद चुके हैं।
फिल्म औरों में कहां दम था (Box Office Report) अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी जिसमें उन्होंने 10वीं बार तब्बू (Tabu) के साथ स्क्रीन शेयर किया है। बड़े पर्दे पर जब भी अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी आई, बॉक्स ऑफिस पर आग ही लगाई है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। दूसरी ओर जाह्नवी कपूर की उलझ (Ulajh) का भी हाल बेहाल रहा। जानिए इन दोनों फिल्मों का एक हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

Box Office Report: औरों में कहां दम था का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नीरज पांडेय के निर्देशन में बनी औरों में कहां दम था एक रोमांटिक ड्रामा है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के प्यार और बिछड़ने की कहानी दिखाई गई है। इसमें शांतनु महेश्वरी, सई मांजरेकर, जिमी शेरगिल, सयाजी शिंदे जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। मिले-जुले रिस्पॉन्स के साथ फिल्म ने पहले वीकेंड में ठीक-ठाक कारोबार किया था। सैकनिल्क के मुताबिक, यहां रहा फिल्म का एक हफ्ते का कलेक्शन…

उलझ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मिस्टर एंड मिसेज माही की रिलीज के ठीक ढाई महीने बाद जाह्नवी कपूर ने उलझ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की। IFS ऑफिसर बनीं जाह्नवी को एक संदिग्ध व्यक्ति से प्यार हो जाता है और वह एक साजिश में फंस जाती है। फिल्म में जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रोशन मैथ्यू और मियांग चैंग जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। उलझ का कलेक्शन औरों में कहां दम था से भी कम है।
You may like
Esha Deol: क्या ईशा देओल का अजय देवगन संग था अफेयर? एक्ट्रेस ने अब रूमर्स पर तोड़ी चु्प्पी, बोलीं- ‘हम उस समय साथ में…’
Illegal Betting App: सट्टेबाजी एप मामले में विजय देवरकोंडा और प्रकाश राज ने दी सफाई, जानिए आरोपों पर क्या कहा?
Pooja Bhatt Reaction: जब पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट संग लिपलॉक फोटो पर कट गया था बवाल, एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को दिया था ये जवाब
IPL Opening Ceremony 2025: करण औजला से लेकर दिशा पटानी, जानें आईपीएल उद्घाटन समारोह में कौन से कलाकार करेंगे परफॉर्म
Akshay Kumar Khiladi: कभी अरबाज और रोनित रॉय ने ठुकरा दी थी ये फिल्म, लेकिन अक्षय कुमार की चमक गई थी किस्मत, लागत से तीन गुना ज्यादा की थी कमाई
King Movie: दीपिका पादुकोण या करीना कपूर? ‘किंग’ में शाहरुख खान के साथ कौन सी अभिनेत्री आएंगी नजर