Connect with us

News

Bulandshahr News: बुलंदशहर में पीएम ने कहा कि राम काज के बाद अब राष्ट्र काज की तैयारी

Published

on

Bulandshahr News: बुलंदशहर में पीएम ने कहा कि राम काज के बाद अब राष्ट्र काज की तैयारी

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr News) में पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी यूपी के बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड, बुलंदशहर जनपद की 20700 करोड़ से अधिक की 46 परियोजनाओं का रिमोट से बटन दबाकर लोकार्पण और शिलान्यास किया और कहा कि 22 जनवरी को राम काज करने के बाद अब राष्ट्र काज करने का समय आ गया है। सबको मिलकर विकसित भारत का निर्माण करना है। विकसित भारत का निर्माण यूपी के बिना संभव नही है। पीएम मोदी का भाषण किसान कल्याण और सशक्त भारत के निर्माण पर केंद्रित रहा।

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलंदशहर में आयोजित जन सभा स्थल पर पहुंचे, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भगवान श्री राम की मूर्ति भेंट कर स्वागत किया। पीएम मोदी ने मंच से 20700 करोड़ से अधिक की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वहीं डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर न्यू खुर्जा और न्यूज रिवाड़ा माल गाड़ी को हरी झंडी दिखाई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रेल लाइन, हाईवे प्रोजेक्ट, पैट्रोलियम पाइपलाइन प्रोजेक्ट, पानी, सीवरेज मेडिकल कॉलेज योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

पीएम मोदी के साथ मंच यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक कैबिनेट मंत्री डॉ अरुण सक्सेना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अतुल तेवतिया भाजपा सांसद डॉ भोला सिंह, डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक लक्ष्मी राज सिंह, संजय शर्मा, चंद्रपाल सिंह, प्रदीप चौधरी, मीनाक्षी सिंह, अनिल शर्मा, देवेंद्र सिंह, लोधी धीरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, एमएलसी नरेंद्र भाटी आदि मंच पर मौजूद रहे।

Bulandshahr News: अयोध्या में राम लला विराजमान होने से कल्याण सिंह का सपना हुआ साकार: मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे बाबूजी कल्याण सिंह का जिक्र कर वोट बैंक को भी साधने का इशारों ही इशारों में काम किया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम के दर्शन हुए और आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की जनता जनार्दन के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुलंदशहर ने कल्याण सिंह जैसे सपूत दिए हैं जिन्होंने रामकाज, राष्ट्रकाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वो जहां भी है आज अयोध्या धाम को देख आनंदित हो रहे होंगे कि उनका सजाया सपना पूरा हो गया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *