Connect with us

News

Chhorii 2 Trailer: खौफ बढ़ने वाला है रौंगटे खड़े कर देने वाला छोरी 2 का ट्रेलर जारी

Published

on

Chhorii 2 Trailer: नुसरत भरूच और सोहा अली खान की हॉरर मूवी छोरी के पहले पार्ट की सफलता के बाद अब इसका दूसरा पार्ट आ रहा है। जोकि प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है अब जाकर फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। फिल्म का ट्रेलर पहले पार्ट की अपेक्षा और भी ज्यादा खौफ और डर से भरा हुआ है। चलिए जानते हैं छोरी 2 के ट्रोलर के बारे में

Chhorii 2 Trailer: छोरी 2 ट्रेलर रिव्यू

विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी छोरी 2 में नुसरत भरूच और सोहा अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी लिंग भेद पर आधारित है। इसमें इमोशन के साथ ही साथ हॉरर भी देखने को मिला है। ट्रेलर की शुरूआी सीन में एक महिला छोटी बच्ची की कहानी सुनाती है। वो कहती हैं, एक बहुत बड़ा राज्य था। उसका एक राजा था। एक दिन उसके घर एक लड़की का जन्म हुआ। राजा को गुस्सा आ गया। लड़की पूछती है गुस्सा क्यों आया। क्योंकि राजा को लड़का चाहिए था। (Chhorii 2 Trailer) लड़की बिल्कुल नहीं, लड़की हैरानी से पूछती है फिर क्या हुआ, बताया जाता है, राजा ने अपनी नौकरानी को बुलाया। इन लाइनों के बाद ट्रेलर शुरू होता है। बाद में सोहा अली खान घूंघट ओढ़े नजर आती है। बेटी पर मंडरा रहे खतरे को देखकर नुसरत के चेहरे पर चिंता और घबराहट की लकीरें पड़ जाती हैं।

फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है। फिल्म का ट्रेलर डर और खौफ से भरा हुआ है। (Chhorii 2 Trailer) ट्रेलर अपने पीछे एक सवाल छोड़ जाता है कि क्या वो राजा अभी भी जिंदा है जो इन लड़कियों के मौत के पीछे जिम्मेदार है। क्या नुसरत भरूच अपनी बेटी को बचाने में सफल साबित हो पाएंगी। इन सब सवालों का जवाब 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर मिल जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *