News
China News: हॉस्टल में लगी भीषण आग, 13 लोगों की जल कर मौत

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
China News: चीन में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा (China News) हुआ है। यहां के हेनान प्रांत के एक स्कूल के हॉस्टल में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से 13 लोग जिंदा जल गए। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक घटना हेनान सूबे के नानयांग शहर के पास यानशानपु गांव में स्थित यिंगकाई स्कूल के हॉस्टल की है।
झारखंड के CM हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची ED की टीम. #india24x7livetv #NewsUpdate #jharkhand pic.twitter.com/xON3cbU39t
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) January 20, 2024
घटना की सूचना रात 11 बजे के करीब फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके के लिए बचावकर्मियों को रवाना किया गया। आधे घंटे से अधिक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पूरी इमारत लगभग जल चुकी थी। अंदर फंसे लोगों में से कुछ की मौत झुलसकर हो गई तो कुछ ने की जान दम घुटने के कारण गई।
China News: स्कूल प्रमुख को हिरासत में लिया गया
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस एक्शन में है। स्कूल को सील कर दिया गया है और इसके संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। किस वजह से इतनी भीषण आग लगी, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। सभी 13 मृतकों के शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।
बता दें कि भारत की तरह ही चीन में एक के बाद एक आग लगने की कई भयानक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बीते साल नवंबर में चीन के शांक्सी सूबे में एक कोयला कंपनी के ऑफिस में आग लग गई थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। वहीं दर्जनों घायल हो गए थे। पिछले साल ही राजधानी बीजिंग में एक अस्पताल में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 29 लोग मारे गए थे। आग से बचने के लिए कई लोगों ने ऊंची इमारत की खिड़की से नीचे छलांग दी थी, इसमें भी कईयों की मौत हुई और कई जख्मी हुए थे।
You may like
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR
First Divorce in India: जब एक महिला ने तोड़ा विवाह का बंधन, जानिए भारत के पहले तलाक की ऐतिहासिक दास्तान
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक