स्पोर्ट्स
CSK Playoff Qualification: 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत, SRH के खिलाफ हारकर भी प्लेऑफ में जा सकती है CSK? जानें पूरा समीकरण

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
CSK Playoff Qualification: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की स्थिति साफ होने लगी है. आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाला है. दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल लग रही है, एक तरफ पॉइंट्स टेबल में चेन्नई (IPL 2025 Points Table CSK) आखिरी स्थान पर है, वहीं हैदराबाद 9वें पायदान पर है. अभी चेन्नई के 6 मैच बाकी हैं, अगर धोनी की टीम SRH के खिलाफ हार जाती है तो क्या उसके लिए प्लेऑफ के सारे दरवाजे बंद हो जाएंगे? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा.
CSK Playoff Qualification: CSK का प्लेऑफ का चांस
चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज कर सकी है, अभी लीग स्टेज में उसके 6 मुकाबले बाकी हैं. अगर CSK अपने बाकी सारे मैच जीत जाती है तो उसके अधिकतम अंक 16 तक जा सकते हैं. (CSK Playoff Qualification) आमतौर पर 16 अंक प्राप्त करने वाली टीम बिना किसी मुश्किल प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेती है, लेकिन चेन्नई की राह मुश्किल लग रही है.

चेन्नई सुपर किंग्स को यदि प्लेऑफ में जाना है तो सुनिश्चित करना होगा कि उसे अगले सभी 6 मैचों में जीत मिले. बताते चलें कि चेन्नई का नेट रन रेट अभी -1.392 है, जिसकी भरपाई करने के लिए उसे ना केवल अगले 6 मैच जीतने होंगे बल्कि वह जीत बड़े अंतर से आनी चाहिए.
आज CSK हार गई तो…
चेन्नई सुपर किंग्स को यदि सनराजर्स हैदराबाद के हाथों हार मिलती है तो उसका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा. (CSK Playoff Qualification) अगर SRH के हाथों हार झेलने के बाद CSK अपने बाकी सारे 5 मैच जीत भी लेती है तो उसे प्लेऑफ में जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. ऐसी स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकतम अंक 14 तक ही पहुंच पाएंगे.
SRH टीम का हाल भी ज्यादा अच्छा नहीं है. यदि उसे भी आज चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिलती है तो उसके लिए भी प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी. साफ शब्दों में कहें तो SRH और CSK को आज के मैच में हार टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर देगी..
You may like
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा गलती से… जानें पूरा मामला