News
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम

Published
2 महीना agoon
By
News DeskTrending Video: राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. वैभव ने केवल 37 गेंदों में तूफानी 101 रन बना डाले और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है. (Trending Video) इसी बीच वैभव का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे महज 10 साल के हैं और अपने घर की छत पर बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वैभव का जज्बा और मेहनत साफ दिखाई दे रही है, जो आज उन्हें इस मुकाम तक ले आई है.
A 10 yr old Vaibhav Sooryavanshi practicing on his terrace during the lockdown in 2021
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) April 28, 2025
4 years later, becomes the second fastest IPL centurion ❤️🙏#IPL2025 pic.twitter.com/fGdNMGyskA
Trending Video: वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल
वायरल वीडियो में वैभव अपनी छत पर प्लास्टिक ऑब्जेक्ट पर बोलें रखकर उन्हें बारी बारी से अपने बल्ले से ड्राइव कर रहे हैं. वीडियो में वो स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में उनकी उम्र केवल 10 साल है. (Trending Video) आपको जानकर शायद हैरानी हो कि वैभव केवल 14 साल की उम्र में आईपीएल खेल रहे हैं और सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक का रिकॉर्ड भी उन्होंने सोमवार को अपने नाम कर लिया. वीडियो में वैभव एक दम डेडिकेट होकर अपनी बल्लेबाजी में धार लाने की कोशिश कर रहे हैं. यही अभ्यास है जो आज उन्हें कम उम्र में लोगों की नजरों के सामने ले आया है.
Vaibhav’s fearless approach, bat speed, picking the length early, and transferring the energy behind the ball was the recipe behind a fabulous innings.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 28, 2025
End result: 101 runs off 38 balls.
Well played!!pic.twitter.com/MvJLUfpHmn
खुद सचिन तेंदुलकर ने भी की वैभव की तारीफ
फैंस और क्रिकेट प्रेमी इस बात से काफी प्रभावित हैं कि इतनी कम उम्र में वैभव ने अपने खेल में इतनी निखार लाया है. क्रिकेट जानकार भी मानते हैं कि अगर वैभव ऐसे ही मेहनत करते रहे तो आने वाले समय में वह भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बन सकते हैं. फिलहाल, वैभव की शानदार पारी और उनका पुराना वीडियो दोनों ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
आपको बता दें कि वैभव की शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी और टूर्नामेंट से खुद को बाहर होने से भी बचा लिया. (Trending Video) इतना ही नहीं, खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी वैभव सूर्यवंशी की एक्स पर जमकर तारीफ की है साथ ही उन्होंने उनके शतक का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसका वैभव ने शुक्रिया अदा किया है.
यूजर्स ने भी की तारीफ
वीडियो को @vlp1994 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. (Trending Video) एक यूजर ने लिखा…इस बंदे ने तो केवल छक्के ही छक्के मारे हैं. एक और यूजर ने लिखा…लगता है आगे जाकर बड़ा सितारा बनेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…गर्व होता है छोटी उम्र की इस प्रतिभा को देखकर.
You may like
Bhagwant Mann comment on Modi: JCB देखने वालों से भी कम आबादी वाले देशों में घूम रहे हैं मोदी? भगवंत मान का तंज़ बना राष्ट्रीय बवाल! BJP ने किया पलटवार
Rahul Gandhi in Odisha: ओडिशा में राहुल गांधी ने BJP पर बोला करारा हमला, बोले: चुराया गरीबों का हक, अरबपतियों की जेब भरी
Parliament one nation one election meeting started: संसद में शुरू हुई बड़ी बैठक! ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर हो सकता है ऐतिहासिक फैसला, देश की राजनीति बदलने वाली है?
Bharat Bandh 9 July 2025: भारत बंद का ऐलान! PM मोदी की नीतियों के खिलाफ 25 करोड़ से ज्यादा भारतीय, करेंगे हड़ताल
MNS Protest On Language Dispute: मराठी के नाम पर छिड़ गया ‘महायुद्ध’! सड़कों पर उतर आये MNS कार्यकर्ता, पुलिस ने लिया हिरासत में
Gopal Khemka Murder Case: शूटर उमेश गिरफ्तार, SIT जांच तेज, बेउर जेल से मिले अहम सुराग