News
Controversy: कांग्रेस की ‘जिम्मेदारी के समय…गायब’ वाली पोस्ट पर बवाल, BJP बोली- ‘सर तन से जुदा’ की छवि…

Published
2 महीना agoon
By
News DeskControversy: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपने विधायकों के विवादित बयानों को लेकर घिरी कांग्रेस ने एक नई पोस्ट की है। कांग्रेस ने एक्स पर एक तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा है कि जिम्मेदारी के समय गायब। बिना शरीर वाली तस्वीर में सिर वाली जगह पर गायब लिखा हुआ है। कांग्रेस की इस पोस्ट के बाद सियासी गलियारे में चर्चा का आलम है। हालांकि तस्वीर में किसी का नाम नहीं है, लेकिन इसे पीएम मोदी के सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के मुद्दे से जोड़ा जा रहा है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस की पोस्ट पर पलटवार किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकालर्जुन खरगे ने सोमवार को जयपुर में इसे लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि देश का दुर्भाग्य है कि जब देश की शान पर हमला हुआ, तब प्रधानमंत्री बिहार में चुनावी भाषण दे रहे थे। सभी दलों के नेता बैठक में आए, लेकिन प्रधानमंत्री नहीं आए। क्या बिहार दूर था? उन्हें आना चाहिए था और योजना के बारे में बताना चाहिए था कि उन्हें हमसे किस तरह की मदद चाहिए।
अब मंगलवार को कांग्रेस ने एक्स पर एक बिना सिर वाली तस्वीर पोस्ट की। इसमें लिखा गया कि जिम्मेदारी के समय गायब। पोस्ट में शामिल तस्वीर में बिना सिर वाला शरीर दिखाया गया है। इसमें सिर वाली जगह गायब लिखा हुआ है। इसे लेकर सियासी गलियारे में बवाल मच गया है।
Controversy: भाजपा ने किया पलटवार
कांग्रेस की पोस्ट पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस ने सर तन से जुदा की अपनी छवि का इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है। यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है। यह मुस्लिम वोट बैंक को निशाना बनाने और प्रधानमंत्री के खिलाफ एक छिपी हुई उकसावेबाजी है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है। राहुल गांधी ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा को उकसाया है। फिर भी कांग्रेस कभी सफल नहीं होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री को लाखों भारतीयों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी की गर्दन कटी है, तो वह कांग्रेस है – जो अब बिना दिशा के एक सिरहीन हाइड्रा में सिमट गई है। एक अन्य पोस्ट में अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं। उनके गैरजिम्मेदार और निंदनीय बयानों को देखिए। यहां तक कि वे पीड़ितों के परिवारों को मौत में भी सम्मान से वंचित कर रहे हैं। हत्याओं के गवाहों से मिले भारी सबूतों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के बावजूद कांग्रेस शुतुरमुर्ग की तरह अपना सिर रेत में छिपाए हुए है।
You may like
Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले विदेशी नेता
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR