News
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़ किया गया है। ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने जगन्नाथ मंदिर पुरी के गेस्ट हाउस के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। (Jagannath Temple) जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक ने मंदिर गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
Jagannath Temple: मोबाइल नंबर तथा व्हाट्सएप के जरिए करते थे संपर्क
आरोपियों ने www.neeladribhaktanivas.in नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई थी। मोबाइल नंबर तथा व्हाट्सएप के जरिए भगवान जगन्नाथ के भक्तों से संवाद करते थे। (Jagannath Temple) अपराध शाखा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वे पुरी में जगन्नाथ मंदिर के गेस्ट हाउस नीलाद्रि भक्त निवास में आवास बुक करने के बहाने भक्तों से ऑनलाइन पैसे जमा करने के लिए कह रहे थे।

एक आगरा तो एक प्रयागराज से गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने कहा कि उसने पुरी में ‘नीलाद्रि भक्त निवास’ के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाने और लोगों को ठगने के आरोप में आगरा के एक आईटी पेशेवर और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के उसके साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने इस धोखाधड़ी के लिए केनरा बैंक के बचत खाते का भी इस्तेमाल किया था। (Jagannath Temple) आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, नीलाद्रि भक्त निवास की वेबसाइट का विवरण, आधार कार्ड, पैन कार्ड और होस्टिंग विवरण जब्त किए गए हैं।
एसजेटीए ने क्या कहा?
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘पुरी के गेस्ट हाउस की फर्जी बुकिंग में शामिल साइबर क्राइम नेटवर्क का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ करने और मंदिर के हितों की रक्षा करने के लिए ओडिशा सीआईडी का हार्दिक आभार! महाप्रभु का आशीर्वाद आपके काम का मार्गदर्शन करता रहे।
बुकिंग केवल अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से करने की सलाह
एसजेटीए ने भक्तों को मंदिर के गेस्ट हाउस में आवास की बुकिंग केवल अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से करने की सलाह भी दी है। (Jagannath Temple) अपराध शाखा ने पुरी आने वाले पर्यटकों से होटल बुकिंग करते समय सावधानी बरतने का भी अनुरोध किया है।
You may like
Bhagwant Mann comment on Modi: JCB देखने वालों से भी कम आबादी वाले देशों में घूम रहे हैं मोदी? भगवंत मान का तंज़ बना राष्ट्रीय बवाल! BJP ने किया पलटवार
Rahul Gandhi in Odisha: ओडिशा में राहुल गांधी ने BJP पर बोला करारा हमला, बोले: चुराया गरीबों का हक, अरबपतियों की जेब भरी
Parliament one nation one election meeting started: संसद में शुरू हुई बड़ी बैठक! ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर हो सकता है ऐतिहासिक फैसला, देश की राजनीति बदलने वाली है?
Bharat Bandh 9 July 2025: भारत बंद का ऐलान! PM मोदी की नीतियों के खिलाफ 25 करोड़ से ज्यादा भारतीय, करेंगे हड़ताल
MNS Protest On Language Dispute: मराठी के नाम पर छिड़ गया ‘महायुद्ध’! सड़कों पर उतर आये MNS कार्यकर्ता, पुलिस ने लिया हिरासत में
Gopal Khemka Murder Case: शूटर उमेश गिरफ्तार, SIT जांच तेज, बेउर जेल से मिले अहम सुराग