News
delhi Bomb Threat: DPS और संस्कृति समेत Delhi-NCR के 80 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल, मचा हड़कंप

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
delhi Bomb Threat: DPS और संस्कृति समेत Delhi-NCR के 80 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ईमेल में इन स्कूलों में बम रखे होने की खबर दी गई है। जिन स्कूलों को यह ईमेल मिला है उनमें द्वारका का DPS, मयूर विहार का मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं।
नई दिल्ली: बम थ्रेट मिलने वाले स्कूलों की संख्या बढ़कर हुई 80, मेल भेजने वाले की तलाश जारी #Delhi #Police #government #bombthreat #NewsUpdate #india24x7livetv pic.twitter.com/RUVMaEAUeY
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) May 1, 2024
राजधानी स्थित द्वारका के हाई प्रोफाइल DPS स्कूल में बम रखे होने की धमकी दी गई। स्कूल प्रशासन की ओर से सुबह छह बजे दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पूरे स्कूल की तलाशी की गई।
delhi Bomb Threat:पूर्वी दिल्ली स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल मिला

वहीं पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला है। पूरे स्कूल को खाली करवाकर तलाशी ली जा रही है। इसी तरह की धमकी नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल को भी ईमेल के जरिए मिली। स्कूल में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद पूरे स्कूल को खाली करवाया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है।नोएडा के DPS स्कूल को भी बम की धमकी दी गई है। नोएडा DPS के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल को भी एक ईमेल मिला है, जिसमें बम की धमकी दी गई। हमने एहतियात के तौर पर तुरंत छात्रों को घर भेज दिया है।
delhi Bomb Threat:इन स्कूलों को मिला धमकी भरा मेल
द्वारका का DPS स्कूल ,रोहिणी का DPS स्कू,वसंत कुंज का DPS स्कूल ,नोएडा का DPS स्कूल,दक्षिण पश्चिम दिल्ली का DAV स्कूल,पूर्वी दिल्ली का DAV स्कूल ,पीतमपुरा का DAV स्कूल ,नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल ,मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल ,पुष्प विहार का एमिटी स्कूल

delhi Bomb Threat:एक ईमेल कई स्कूलों को भेजा गया
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह DPS और संस्कृति समेत Delhi-NCR के 50 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। ईमेल के आईपी एड्रेस से लगता है कि ये ईमेल देश से बाहर से किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगह ईमेल आए हैं।
delhi Bomb Threat:इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है। एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है। बता दें कि दिल्ली के स्कूलों को अक्सर इसी तरह धमकी भरे ईमेल किए जाते रहे हैं। फरवरी में भी दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को इसी तरह का ईमेल किया गया था। साकेत के एमिटी स्कूल को भी फरवरी में ईमेल किया गया था। इस ईमेल में स्कूल से पैसे भी मांगे गए थे।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह