News
Delhi NCR News: बॉडी बिल्डर को मारी पांच गोली: दिल्ली में बेखौफ बदमाश… दोस्तों के साथ आग ताप रहा था रवि, तभी बरसाई गोलियां
Published
6 दिन agoon
By
News DeskDelhi NCR News: राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। कल्याणपुरी के त्रिलोकपुरी ब्लॉक 13 में दोस्तों के साथ पार्क में आग सेंक रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। रवि नाम के युवक को पांच गोली मारी गई हैं। उसकी हालत गंभीर है। उसका मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात 12.30 बजे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को आपसी रंजिश का शक है। (Delhi NCR News) रवि को बॉडी बिल्डिंग का शौक है और वह कई पुरस्कार जीत चुका है। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस बदमाशों की पहचान करने में लगी है।
जानकारी के मुताबिक, रवि एक पार्क में दोस्तों के साथ बैठकर आग सेंक रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी। गोली लगने से रवि घायल हो गया। उसे पांच गोली लगी हैं। गंभीर हालत में रवि को मैक्स असपताल में भर्ती कराया गया। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। (Delhi NCR News) शुरुआती जांच में पुलिस यह मान कर चल रही है कि आपसी रंजिश में रवि को गोली मारी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
Delhi NCR News: अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं: केजरीवाल
त्रिलोकपुर में युवक पर जानलेवा हमले को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एक और सुबह दिल दहला देने वाली खबर के साथ। (Delhi NCR News) सरेआम गोलियाँ चल रही हैं। दिल्ली के अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं बचा।’
लूटपाट के लिए युवक की हत्या, दो नाबालिग पकड़े
मंगलवार को यमुनापार के जाफराबाद इलाके में एक युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस को मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि लूटपाट के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। (Delhi NCR News) पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात को सूचना मिली थी कि माता वाली गली, जाफराबाद में एक युवक खून में लथपथ पड़ा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल को नजदीकी अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है और उसने पैंट-शर्ट पहने हुई है। वारदात को लूटपाट के लिए अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मृतक के पहचान का प्रयास कर रही है।
बदमाशों ने कारोबारी की हत्या की
इससे पहले बीते शनिवार को दिल्ली के थाना फर्श बाजार इलाके में बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मारी थी। मृतक की पहचान सुनील जैन (52) के रूप में हुई बदमाशों ने सुनील जैन पर उस वक्त फायरिंग की जब वह फर्श बाजार के यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सैर के बाद घर लौट रहे थे। मृत कारोबारी कृष्णा नगर में रहते थे।
You may like
Congress Protest: लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, प्रभारी अविनाश पांडे नजरबंद, हिरासत में कई कार्यकर्ता
Sunil Pal Kidnapping Case: मेरठ पुलिस का तगड़ा एक्शन, 5 फरार अपहरकर्ताओं पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित
Ziaur Rahman Barq Electricity Bill: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बिल BPL परिवार से कम? बिजली जली फुल, मीटर में यूनिट गुल!
Varun Dhawan: वरुण धवन ने गृह मंत्री अमित शाह को क्यों कहा ‘हनुमान’, बोले- ‘मैं कोई राजनीतिक आदमी नहीं हूं’
Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बोले- तीन साल से न्याय मांग रहा, पहले चुप था पर परिवार पर आई तो..
Bihar News: श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके पहुंचे बोधगया, महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की; सुरक्षा चाक-चौबंद