News
Aligarh News: हाथरस दौरे पर राहुल गांधी: 2020 में हुए बहुचर्चित दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से करेंगे मुलाकात; प्रशासन अलर्ट

Published
7 महीना agoon
By
News Desk
Aligarh News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के दौरे पर रहेंगे। गांव बुलगढ़ी में राहुल गांधी दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं। (Aligarh News) करीब साढ़े 10 बजे तक वह पहुंच जाएंगे।
Aligarh News
पीड़िता के परिवार के ओर से ही राहुल गांधी से मुलाकात करने की इच्छा जताई गई थी। इसके बाद ही आज राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं। उधर, राहुल के हाथरस दौरे पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोगों को भड़काना चाहते हैं।
आपको बता दें कि हाथरस में कोतवाली चंदपा इलाके के गांव बुलगढ़ी में 2020 में एक युवती की हत्या हुई थी। बहुचर्चित बिटिया कांड के तीन आरोपियों को कोर्ट बरी कर चुका है। (Aligarh News) अब अचानक राहुल गांधी के आने की सूचना के बाद अफसर गांव पहुंच गए हैं।

राहुल गांधी के गांव पहुंचने से पहले ही सरकारी एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और जिला के अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं।
उधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आज हाथरस जाने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “राहुल गांधी, आपमें निराशा का भाव है, आप हताशा के शिकार हैं। आपको यह भी नहीं पता कि हाथरस मामले की जांच सीबीआई ने कर दी है। (Aligarh News) मामला कोर्ट में चल रहा है…आज उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में, कानून व्यवस्था के मामले में नंबर 1 राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

पूरे देश में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा होती है। (Aligarh News) आज हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति आ रही है। जबकि आप उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में, दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं, लोगों को भड़काना चाहते हैं। कृपया ऐसा न करें, मेरा आपसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर 1 राज्य बनने की तैयारी कर रहा है…”
You may like
Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले विदेशी नेता
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR