News
Raj Kapoor: कपूर परिवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात, राज कपूर के 100वीं जयंती पर किया आमंत्रित
Published
11 महीना agoon
By
News Desk
Raj Kapoor: राज कपूर के परिवार ने मंगलवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। कपूर परिवार ने उन्हें राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में बुलाया। राज कपूर फिल्म फेस्टिवल अभिनेता राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर आयोजित किया जाएगा।
Raj Kapoor: कपूर परिवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात
रिपोर्ट के मुताबिक, राज कपूर के परिवार में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा और परिवार के अन्य सदस्यों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। (Raj Kapoor) उन्होंने मुलाकात करके पीएम मोदी को 100वें जन्मदिन पर राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में आयोजित किया। परिवार के सभी सदस्यों ने आशा व्यक्त की है कि इसमें पीएम मोदी जरूर आएंगे।

13 से 15 दिसंबर तक होगा महोत्सव
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन 14 दिसंबर को फिल्म निर्माता-अभिनेता की 100वीं जयंती मनाने के लिए फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। 13 से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित होने वाला यह महोत्सव राज कपूर के सिनेमा को समर्पित होगा।

ये फिल्में देखने को मिलेगी
पीवीआर आईनॉक्स में “आवारा” (1951), “श्री 420” (1955), “संगम” (1964), “मेरा नाम जोकर” (1970) और अन्य शानदार फिल्में महोत्सव में दिखाई जाएंगी। राज कपूर को पद्म भूषण और प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिखाई जाएगी।

40 शहरों में मनाया जाएगा फिल्म समारोह
भारतीय सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है, जो कि सुपरहिट फिल्मों के साथ दर्शकों के बीच गूंजती रहती है। (Raj Kapoor) उनकी 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनका परिवार भारत के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में उनकी 10 प्रतिष्ठित फिल्मों का प्रदर्शन करके एक भव्य समारोह की तैयारी कर रहा है, जो पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमा जैसे अत्याधुनिक स्थानों पर होगी। कपूर परिवार और हिंदी सिनेमा के लिए यह जश्न का समय है, क्योंकि ‘शोमैन’ राज कपूर के 100 साल पूरे हो रहे हैं।
You may like

Bangladesh News: शेख हसीना के समर्थकों से डर गए मोहम्मद यूनुस! 7000 पुलिस कर्मियों को किया तैनात, बांग्लादेश की सियासत में मचा भूचाल

Bihar Assembly Election 2025: भगवान के बाप की भी औकात नहीं…ये क्या बोल गए पप्पू यादव? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Kupwara Encounter: दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, लाल हो गया पूरा आसमान, 29 दमकल…

Delhi Rohini fire: दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, लाल हो गया पूरा आसमान, 29 दमकल…

Azam Khan News: टूटने से बचे रिश्ते! अखिलेश यादव से मिले आजम खान, पर बिहार चुनाव पर दिया बड़ा ‘धमाकेदार’ बयान!

Lucknow News: अफसरों पर भड़कीं मेयर! बोलीं आप सब जनता के नौकर, संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं






