News
Delhi NCR News: बॉडी बिल्डर को मारी पांच गोली: दिल्ली में बेखौफ बदमाश… दोस्तों के साथ आग ताप रहा था रवि, तभी बरसाई गोलियां

Published
9 महीना agoon
By
News Desk
Delhi NCR News: राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। कल्याणपुरी के त्रिलोकपुरी ब्लॉक 13 में दोस्तों के साथ पार्क में आग सेंक रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। रवि नाम के युवक को पांच गोली मारी गई हैं। उसकी हालत गंभीर है। उसका मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात 12.30 बजे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को आपसी रंजिश का शक है। (Delhi NCR News) रवि को बॉडी बिल्डिंग का शौक है और वह कई पुरस्कार जीत चुका है। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस बदमाशों की पहचान करने में लगी है।

जानकारी के मुताबिक, रवि एक पार्क में दोस्तों के साथ बैठकर आग सेंक रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी। गोली लगने से रवि घायल हो गया। उसे पांच गोली लगी हैं। गंभीर हालत में रवि को मैक्स असपताल में भर्ती कराया गया। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। (Delhi NCR News) शुरुआती जांच में पुलिस यह मान कर चल रही है कि आपसी रंजिश में रवि को गोली मारी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
Delhi NCR News: अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं: केजरीवाल
त्रिलोकपुर में युवक पर जानलेवा हमले को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एक और सुबह दिल दहला देने वाली खबर के साथ। (Delhi NCR News) सरेआम गोलियाँ चल रही हैं। दिल्ली के अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं बचा।’
लूटपाट के लिए युवक की हत्या, दो नाबालिग पकड़े
मंगलवार को यमुनापार के जाफराबाद इलाके में एक युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस को मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि लूटपाट के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। (Delhi NCR News) पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात को सूचना मिली थी कि माता वाली गली, जाफराबाद में एक युवक खून में लथपथ पड़ा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल को नजदीकी अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है और उसने पैंट-शर्ट पहने हुई है। वारदात को लूटपाट के लिए अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मृतक के पहचान का प्रयास कर रही है।

बदमाशों ने कारोबारी की हत्या की
इससे पहले बीते शनिवार को दिल्ली के थाना फर्श बाजार इलाके में बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मारी थी। मृतक की पहचान सुनील जैन (52) के रूप में हुई बदमाशों ने सुनील जैन पर उस वक्त फायरिंग की जब वह फर्श बाजार के यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सैर के बाद घर लौट रहे थे। मृत कारोबारी कृष्णा नगर में रहते थे।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह