News
Devoleena Bhattacharjee Baby: मां बनीं ‘गोपी बहू’, देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया बेटे को जन्म

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Devoleena Bhattacharjee Baby: टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन गई हैं, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को सुनाई है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और फैंस के साथ अपने मां बनने की खबर शेयर की है. वीडियो में लिखा है- हमारी छोटी सी खुशी की अनाउसमेंट करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं, हमारा बेबी बॉय. 18.12.2024. वीडियो के साथ कैप्शन में देवोलीना ने लिखा- ‘हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहां है.’

Devoleena Bhattacharjee Baby: सेलेब्स और फैंस ने दी मां बनने की बधाई
देवोलीना भट्टाचार्जी के मां बनने की खबर सुनने के बाद टीवी सेलेब्स उन्हें भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं. पारस छाबड़ा और आरती सिंह ने कमेंट कर लिखा- मुबारक हो. (Devoleena Bhattacharjee Baby) वहीं फैंस भी देवोलीना और उनके बेटे को बधाई दे रहे हैं.
15 अगस्त को अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
बता दें कि देवोलीना ने इसी साल 15 अगस्त को पति शहनवाज शेख के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. (Devoleena Bhattacharjee Baby) एक्ट्रेस ने पंच अमृत रस्म की फोटोज पोस्ट कर लिखा था- ‘पवित्र पंचामृत अनुष्ठान के साथ मदरहुड की दिव्य यात्रा का जश्न मनाएं, जहां जिंदगी के इस खूबसूरत चैप्टर के दौरान मां और उसके अजन्मे बच्चे को हेल्थ, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद देने के लिए परंपरा और प्यार का मिक्सचर होता है.’

साल 2022 में रचाई थी जिम ट्रेनर से शादी
देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी रचाई ती. लाल साड़ी पहने शादी की फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘और हां गर्व से मैं कह सकती हूं कि मुझे ले लिया गया है और हां शोनू चिराग लेकर भी ढूंढती तो तुझ जैसा नहीं मिलता. आप मेरे दर्द और दुआओं का जवाब हैं. आई लव यू शोनू. आप सभी को ढेर सारा प्यार. हमें अपनी दुआओं में रखें और हमें आशीर्वाद दें. मिस्टीरियस आदमी उर्फ द फेमस शोनू और तुम सब के जीजा.’
You may like
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
PM Modi Met Sobhita Dhulipala: नागा चैतन्या से शादी के बाद PM Modi से मिली एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला, दिया ये स्पेशल गिफ्ट
Salman Khan: ‘बीफ’ और ‘पोर्क’ क्यों नहीं खाते हैं सलमान खान? सुपरस्टार ने बताई थी हैरान करने वाली वजह
Nora Fatehi: नोरा फतेही की मौत की उड़ी अफवाह, खाई में गिरने का वीडियो वायरल, जानें क्या है सच्चाई
Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत से शादी करना चाहते हैं ये मुफ्ती, प्रपोज करने से पहले इस शख्स की लेंगे इजाजत
Sky Force: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेनाओं के प्रमुख ने देखी ‘स्काई फोर्स’, अक्षय कुमार संग शेयर की तस्वीर