Connect with us

विदेश

Donald Trump Jr India visit: ताजमहल-वनतारा अब रॉयल वेडिंग! भारत आते ही सुर्ख़ियों में ट्रंप के बेटे, बने अंबानी के ख़ास मेहमान

Published

on

Donald Trump Jr India visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस वक्त भारत के हाई-प्रोफाइल दौरे पर हैं, जिसने देश भर में सुर्खियां बटोर ली हैं। गुरुवार को उनकी यात्रा की शुरुआत आगरा में दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल से हुई, जिसके बाद उन्होंने गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘वनतारा’ का दौरा किया। (Donald Trump Jr India visit) अब उनका अगला पड़ाव राजस्थान का उदयपुर है, जहां वह एक भव्य और शाही शादी में शामिल होने वाले हैं। सुरक्षा और भव्यता से सजी यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती नजदीकियों को दर्शा रही है।

Also Read –Chronic Kidney Disease rising in India: भारत में फैल रही बड़ी ‘महामारी’… अभी से एहतियात बरतना कर दें शुरू, वरना होगा पछतावा

Donald Trump Jr India visit: ताजमहल का दीदार और ‘डायना बेंच’ पर फोटो

ट्रंप जूनियर ने गुरुवार सुबह आगरा में कड़ी सुरक्षा के बीच ताजमहल का दौरा किया और लगभग एक घंटे का समय बिताया। उनके साथ टूर गाइड नितिन सिंह थे, जिन्होंने 2020 में उनके पिता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी यह स्मारक दिखाया था। (Donald Trump Jr India visit) अधिकारियों के अनुसार, ट्रंप जूनियर ने ताजमहल के इतिहास और वास्तुकला में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने प्रतिष्ठित ‘डायना बेंच’ पर बैठकर तस्वीरें भी खिंचवाईं। उनकी सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा अमेरिकी सुरक्षाकर्मी और CISF के जवान तैनात थे, जिससे परिसर किले में तब्दील हो गया था।

Also Read –G20 Summit 2025: में होगा भारत का जलवा, ट्रंप ने कर दिया ‘बायकॉट’, बढ़ी अंतरराष्ट्रीय हलचल

जामनगर में अनंत अंबानी के बने खास मेहमान

ताजमहल का दौरा पूरा करने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर जामनगर, गुजरात पहुंचे। यहां वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक अनंत अंबानी के आमंत्रण पर उनके ड्रीम प्रोजेक्ट ‘वनतारा’ वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा करने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप जूनियर ने अनंत अंबानी के साथ मिलकर विशाल वन्यजीव परिसर का भ्रमण किया और प्रकृति व अध्यात्म से जुड़ी इस अद्भुत जगह को करीब से देखा। (Donald Trump Jr India visit) ट्रंप जूनियर ने यहां विविध प्राणियों और प्राकृतिक सौंदर्य को सराहा। उन्होंने अंबानी परिवार के विजन से भी प्रभावित होने की बात कही। इसके बाद, उन्होंने वनतारा के पास स्थित गणपति मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने भारतीय परंपरा, आतिथ्य और आध्यात्मिक वातावरण को एक अनोखा और यादगार अनुभव बताया।

उदयपुर की रॉयल वेडिंग में जलवा

ट्रंप जूनियर का अगला और सबसे चर्चित पड़ाव राजस्थान का उदयपुर है, जहां वह एक हाई-प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग में शिरकत करेंगे। यह शादी दक्षिणी भारत के बिजनेसमैन राजू मंटेना के बेटे की है, जो अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन भी हैं और ट्रंप के बेहद करीबी माने जाते हैं। (Donald Trump Jr India visit) दुल्हन अमेरिकी मूल की एलिजाबेथ हैं। 21 और 22 नवंबर को होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग के लिए पिछोला झील के बीच बने आलीशान जग मंदिर पैलेस और सिटी पैलेस को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। ट्रंप जूनियर पिछोला झील के बीच बने लीला पैलेस में ठहरेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की टीम पहले ही उदयपुर पहुंच चुकी है। इस शाही शादी में ऋतिक रोशन, कृति सेनन और जैकलिन फर्नांडिस सहित कई बॉलीवुड और औद्योगिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *