Connect with us

News

Donald Trump: अमेरिका में आईवीएफ तकनीक तक पहुंच होगी आसान, राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर

Published

on

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस आदेश के तहत अब अमेरिका में आईवीएफ तकनीक तक लोगों की पहुंच का विस्तार कर दिया गया है। (Donald Trump) इस आदेश का उद्देश्य आईवीएफ तकनीक तक सभी लोगों की पहुंच और इसके जरिए गर्भधारण में होने वाले खर्च और स्वास्थ्य बीमा की लागत को भी कम करना है।

कार्यकारी आदेश में कहा गया है कि इसका उद्देश्य परिवार की महत्ता को कायम करना है। साथ ही ऐसी राष्ट्रीय नीति बनाना है, जिससे लोगों के लिए बच्चों को पैदा करना और उनका लालन-पालन करना आसान हो। (Donald Trump) अभी अमेरिका में आईवीएफ तकनीक से गर्भधारण में एक चक्र के 12 हजार डॉलर से लेकर 25 हजार डॉलर तक लगते हैं और गर्भावस्था के दौरान ऐसे कई चक्र लग सकते हैं। ऐसे में आईवीएफ तकनीक से बच्चे पैदा करना काफी महंगा हो जाता है।

Donald Trump: अमेरिका में प्रजनन दर में ऐतिहासिक गिरावट

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने राष्ट्रपति ट्रंप के इस आदेश की तारीफ की और कहा कि ‘जो वादा किया था, उसे पूरा किया। (Donald Trump) राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश दिया है कि उसका उद्देश्य आईवीएफ तकनीक को बचाना है और इसकी लागत को भी कम करना है।’ व्हाइट हाउस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2021 में अमेरिका में 85 हजार बच्चों का जन्म आईवीएफ तकनीक से हुआ। अमेरिका में प्रजनन दर ऐतिहासिक रूप से कम है। साल 2022 की तुलना में साल 2023 में ही इसमें तीन प्रतिशत की कमी आई है। साल 2014 से 2020 के बीच अमेरिका में प्रजनन दर में दो प्रतिशत की कमी आई है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *