News
Dunki: ‘जवान’ से निकला ‘डंकी’ का कनेक्शन, शाह रुख खान ने फिल्म में अपने किरदार से उठाया पर्दा?
Published
11 महीना agoon
By
News DeskDunki: बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान की आने वाली फिल्म डंकी ने रिलीज से पहले ही दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर ली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों को फिल्म में शाह रुख खान के किरदार को लेकर काफी उत्सुकता है।
हाल ही में, शाह रुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सवाल-जवाब सेशन किया। Dunki: इस दौरान एक फैन ने शाह रुख खान से पूछा, “डंकी और जवान में क्या कनेक्शन है?” इस सवाल पर शाह रुख खान ने बिना देरी करते हुए लिखा है- “क्योंकि इस फिल्म में भी मैं आर्मी का जवान हूं, समझ गया भाई या और कुछ क्लियर करूं।”
Dunki: शाह रुख खान ने दिया जवाब
शाह रुख खान के इस जवाब से साफ हो गया है कि डंकी और जवान दोनों फिल्मों में शाह रुख खान एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, दोनों फिल्मों की कहानियां अलग-अलग होंगी।
जवान में शाह रुख खान एक भारतीय आर्मी ऑफिसर का रोल अदा कर रहे हैं, जो एक गुप्त मिशन पर निकलते हैं। Dunki: वहीं, डंकी में शाह रुख खान एक छोटे-मोटे चोर के रोल में नजर आएंगे, जो एक बड़ी योजना में फंस जाते हैं।
डंकी एक कॉमेडी-एक्शन फिल्म
डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाह रुख खान के साथ तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे। फिल्म 21 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।
डंकी एक कॉमेडी-एक्शन फिल्म है। फिल्म की कहानी एक भारतीय युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अमेरिका में एक चोर के रूप में काम करता है। उसे एक बड़ी योजना में शामिल होने के लिए कहा जाता है, लेकिन वह इस योजना में फंस जाता है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है। उम्मीद है कि फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों को निराश नहीं करेगी।
You may like
Maharashtra: सलमान खान को फिर मिली धमकी, दो करोड़ रुपये की भी की गई मांग, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
SRK Danced With Mother-In- Law: सास का हाथ थामकर नाचे शाहरुख खान, ‘झूमे जो पठान’ पर किया जमकर डांस, वीडियो वायरल
DJ Clark Kent Death: डीजे क्लार्क केंट का 58 वर्ष की आयु में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे म्यूजिक निर्माता
Rhea Chakraborty: रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा है मामला
Priyanka Chopra Comeback: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में कर रही हैं कमबैक? कहा- ‘हिंदी बोलना करती हूं मिस’
Prince Narula: हॉस्पिटल में बेटी को गोद में लिए दिखे Prince Narula, युविका चौधरी ने शेयर की पहली फोटो