News
Encounter In Gurugram: दो लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, बिहार और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Encounter In Gurugram: गुरुग्राम के बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी क्षेत्र में बिहार और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने दो लाख के इनामी बदमाश को मुठमेड़ में मार गिराया है। उस पर बिहार के सीतामढ़ी थाने में विधायक से रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज हुआ था।
मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब बदमाश बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी क्षेत्र में बाइक से जा रहा था। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने गोली चलाई। जबावी कार्रवाई में वह घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। 26 वर्षीय गैंगस्टर का सिविल अस्पताल लाया गया। (Encounter In Gurugram) घटना सुबह 4:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। नवनियुक्त डीसीपी क्राइम राजेश फौगाट के नेतृत्व में कार्रवाई हुई।

गैंगस्टर सरोज ने जदयू के विधायक पंकज मिश्रा से रंगदारी मांगी थी। विधायक से रंगदारी मांगने पर सीतामढ़ी थाने में मामला दर्ज हुआ था। (Encounter In Gurugram) आरोपी की तलाश में बिहार पुलिस ने दिल्ली व गुरुग्राम के आसपास डेरा डाल रखा था। बिहार के रहने वाले अपने करीबियों के पास फरारी काट रहा था।
Encounter In Gurugram: बिहार-हरियाणा पुलिस का संयुक्त अभियान
हरियाणा के मानेसर में बिहार एसटीएफ और हरियाणा पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में सीतामढ़ी का कुख्यात अपराधी सरोज राय पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। (Encounter In Gurugram) उस पर दो लाख रुपये का इनाम था। सरोज पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। हाल में ही सरोज राय ने रून्नीसैदपुर के जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा से रंगदारी मांगने और पैसा नहीं देने पर विधायक और उनके परिवार की हत्या की धमकी दी थी। हालांकि, मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ का एक जवान भी घायल हो गया है।

कुख्यात सरोज राय पर 30 से अधिक मामले
कुख्यात सरोज राय सीतामढ़ी के महिन्दवारा थाना क्षेत्र के बतरौली गांव का निवासी था। उसके खिलाफ सीतामढ़ी जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे 30 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे। जनवरी 2019 में सरोज के गुर्गे के पास से एके-56 जैसे घातक हथियार बरमाद किया गया था। सरोज राय के शार्गिदों ने सड़क निर्माण कर रही कंपनी के मुंशी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने जांच के बाद पुलिस ने एके-56 बरामद की। साथ ही सरोज राय को बिहार एसटीएफ की मदद से नागालैंड भागने के दौरान पूर्णिया से गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने घोषित किया था इनाम
साल 2014 में शहर के बड़े दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दी थी। इसके बाद पहली बार वह अधिक सुर्खियों में आया था। उससे भी पहल यह रंगदारी नहीं देने वाले आधा दर्जन व्यवसायियों को अपने गोली का निशाना बना चुका था। बिहार पुलिस टीम लगातार सरोज की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही थी। जब वह नहीं मिला तो पुलिस ने पहले 50 हजार इनाम रखा। फिर इनाम की राशि बढ़ाकर दो लाख तक कर दी।
You may like
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स
PM Modi: ‘मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक’; फ्रांस-अमेरिका की यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी
US Politics: ट्रंप के फैसलों को कानूनी चुनौती, उपराष्ट्रपति वेंस-मस्क बोले- अमेरिकी अदालतों के अधिकार पर सवाल
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत
World News: सीरिया के पास रूसी जहाज में लगी आग; नेपाल टेलीकॉम के पूर्व MD समेत दो के खिलाफ केस दर्ज
Pingback: DGP Conference: आज से डीजीपी सम्मेलन की शुरुआत, PM मोदी-अमित शाह होंगे शामिल; आंतरिक सुरक्षा-AI खतरों पर चर्चा -