News
Esha Deol: क्या ईशा देओल का अजय देवगन संग था अफेयर? एक्ट्रेस ने अब रूमर्स पर तोड़ी चु्प्पी, बोलीं- ‘हम उस समय साथ में…’

Published
1 महीना agoon
By
News DeskEsha Deol: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल 2000 के दशक की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक थीं. उन्होंने 2002 में बॉलीवुड मे अपना करियर शुरू किया था हालांकि वे ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाईं. एक्ट्रेस प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. पिछले साल उन्होंने भरत तख्तानी संग अपनी 11 साल की शादी टूटने की अनाउसमेंट हर हर किसी को हैरान कर दिया था. इन सबके बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में, ईशा देओल ने 90 के दशक में फैले अपने अफेयर रूमर्स पर बात की.

Esha Deol: ईशा देओल ने अजय देवगन संग अपने अफेयर रूमर्स पर क्या कहा?
अपने डेब्यू से पहले ही ईशा देओल अपने परिवार की लीगेसी की वजह से हमेशा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रही हैं. वहीं हाल ही में द क्विंट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अजय देवगन के साथ अपनी डेटिंग के रूमर्स पर बात की. (Esha Deol) ईशा ने कहा, “उस समय मेरा नाम मेरे कई को-एक्टर्स के साथ जोड़ा गया था. कुछ सच हो सकते हैं, लेकिन कई सच नहीं हैं. वे मुझे अजय देवगन के साथ जोड़ने की भी कोशिश कर रहे थे.”

क्यों फैले थे ईशा और अजय के अफेयर के रूमर्स
ईशा ने बताया कि अजय के साथ उनका रिश्ता अलग और खूबसूरत है. वह अभिनेता से प्यार करती हैं और उनकी रिस्पेक्ट करती हैं. बता दें कि ईशा और अजय ने साथ में युवा, मैं ऐसा ही हूं, काल, इंसान, रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस और कैश जैसी फिल्मों में काम किया है. (Esha Deol) हालांकि, अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि उनके बारे में डेटिंग की अफवाहों ने चीजों को अजीब बना दिया था. उन फर्जी अफवाहों के पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, “बहुत सारी कहानियां गढ़ी गई थीं. शायद इसलिए क्योंकि हम उस समय एक साथ बहुत सारी फिल्में कर रहे थे.”
ईशा देओल वर्क फ्रंट
ईशा देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने परिवार के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. अब एक्ट्रेस ने 14 साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘तुमको मेरी कसम’ फिल्म से बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. इस फिल्म में अनुपम खेर ने भी अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 21 मार्च यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
You may like
Nushrratt Bharuccha On Nepotism: नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, ‘वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता’
Karan Johar: डीजे वाले ने बजाया ‘चन्ना मेरेया’ सॉन्ग, दूल्हे ने तोड़ दी शादी, करण जौहर के उड़े होश
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर उठाए गए अभिनेता के कदम का यूजर्स ने किया स्वागत, बोले- आप पर फख्र है
Ridhi Dogra: ‘अबीर गुलाल’ से जुड़ी रिद्धि डोगरा ने बॉलीवुड को दी ये बेहतरीन फिल्में, सलमान के साथ किया काम
Pahalgam Attack: ‘अब तो पाकिस्तान से सीधा युद्ध होना चाहिए..’, जानें किस एक्ट्रेस की बहन ने कही ये बात?
Munawar Faruqui-Anjali Arora: मुनव्वर फारुकी ने अंजली अरोड़ा का उड़ाया मजाक, सरेआम की गंदी बेइज्जती