News
Ethiopia volcano ash: भारत से कब खत्म होगा इथियोपियाई कहर? IMD ने दिया सबसे बड़ा अपडेट
Published
16 घंटे agoon

Ethiopia volcano ash: इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से उठकर भारत के आसमान पर छाया राख का विशाल और डरावना बादल अब अंततः हट रहा है! सोमवार देर रात दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा तक पहुँचे इस ‘ऐश क्लाउड’ को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक बड़ी राहत भरी खबर दी है। (Ethiopia volcano ash) आईएमडी के अनुसार, यह ज्वालामुखी राख का बादल अब तेजी से पूर्व दिशा में चीन की ओर बढ़ रहा है और भारतीय वायुक्षेत्र पर इसका प्रभाव तेजी से कम हो रहा है।
Ethiopia volcano ash: मंगलवार शाम तक आसमान होगा पूरी तरह साफ़
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने स्थिति की पुष्टि करते हुए कहा, “ऐश क्लाउड भारत से हटकर चीन की ओर बढ़ रहा है और मंगलवार शाम 7:30 बजे तक यह पूरी तरह क्लियर हो जाएगा। (Ethiopia volcano ash) “यह घोषणा उन लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जो बीते 24 घंटों से वायु गुणवत्ता और उड़ान सुरक्षा को लेकर चिंतित थे।
आईएमडी ने बताया कि वह लगातार सैटेलाइट डेटा, वोल्केनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर और डिस्पर्शन मॉडल के जरिए स्थिति की गहन निगरानी कर रहा था। (Ethiopia volcano ash) आपको बता दें कि हेली गुब्बी ज्वालामुखी लगभग 10,000 वर्षों से निष्क्रिय माना जा रहा था, जो रविवार को अचानक फट पड़ा। इस विस्फोट से करीब 14 किलोमीटर (45,000 फीट) ऊंचाई तक राख और सल्फर डाइऑक्साइड का घना बादल उठा था, जो उच्च स्तरीय तेज हवाओं की वजह से रेड सी पार करते हुए तेजी से उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ा था।
11 उड़ानें रद्द, अब एयरलाइंस बरतेंगी सतर्कता
ज्वालामुखी राख के खतरे के कारण देश के कई एयरपोर्ट्स पर SIGMET अलर्ट जारी किए गए थे, जिसके चलते कई उड़ानों को रीरूट करना पड़ा। (Ethiopia volcano ash) राख के सूक्ष्म कण विमान के इंजन, विंडशील्ड और सेंसर सिस्टम के लिए गंभीर जोखिम पैदा कर सकते हैं। एयर इंडिया ने बताया कि उन्हें यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सोमवार से मंगलवार तक में 11 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। कई अन्य एयरलाइंस ने भी यात्रियों को अपडेट देते हुए उड़ानों को डाइवर्ट या रीरूट करने की जानकारी दी थी। (Ethiopia volcano ash) विमानन विशेषज्ञों ने पुष्टि की है कि राख का बादल अब हट रहा है, लेकिन एयरलाइन कंपनियां अगले कुछ घंटों तक सतर्कता बरतना जारी रखेंगी। आईएमडी ने कहा है कि हालात सामान्य हो रहे हैं, फिर भी यात्रियों को घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस पहले से जांचने की सलाह दी गई है।
