Connect with us

News

Goa News: गोवा में बड़ा हादसा टला, उड़ान भरने से पहले पक्षी से टकराया विमान; बाल-बाल बची यात्रियों की जान

Published

on

गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के साथ बर्ड स्ट्राइक की घटना घटी है। बुधवार सुबह एक पक्षी विमान से टकरा गई। पक्षी के टकराने से उड़ान रद्द करनी पड़ी।

अधिकारी ने जानकारी दी कि यह घटना सुबह 6.45 बजे घटी। (Goa News) अधिकारी ने बताया कि जब फ्लाइट रनवे पर थी, तभी पक्षी टकरा गई। टकराने के लिए फ्लाइट को रोक दिया गया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जांच चल रही है।

वाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,‘‘दक्षिण गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे से विमान को मुंबई के लिए उड़ान भरना था, लेकिन पक्षी के टकराने के कारण रनवे पर ही विमान को रोकना पड़ा।”

उन्होंने कहा, ”उड़ान तुरंत रद्द कर दी गई और विमान को आगे की जांच के लिए परिसर में खड़ा कर दिया गया।”

Goa News: जानिए क्या होता है बर्ड स्ट्राइक

बता दें कि विमान से जब पक्षी की टक्कर होती है तो उसे बर्ड स्ट्राइक कहते हैं। बर्ड स्ट्राइक काफी खतराक भी साबित हो सकती है। (Goa News) दरअसल, पक्षी के टकराने के बाद पायटल अपनी नियंत्रण खो सकता है। वहीं, अगर पक्षी इंजन में फंस जाता है तो इंजन फेल होने का भी खतरा बढ़ जाता है। विमान के इंजन में पक्षी फंसने से विमान में आग भी लग सकती है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *