News
Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Gonda Accident: गोंडा जिले की कौड़िया थाना क्षेत्र के कस्बा आर्य नगर चौराहे पर ट्रक, डंपर, कार और भारत गैस एजेंसी की गाड़ी शनिवार सुबह आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टकराने के बाद डंपर एक फल और पान की दुकान को रौंदते हुए एक घर में घुस गया। (Gonda Accident) जिससे दुकान एवं मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई। उस समय दुकान और मकान में कोई मौजूद नहीं था। दुर्घटना के बाद डंपर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
Gonda Accident: चार वाहन आपस में टकराए चालक की मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन मंगाकर डंपर के ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोंडा- बहराइच मार्ग पर आर्यनगर चौराहा पर ट्रक, डंपर, कार व भारत गैस भरा ट्रक आपस में टकरा गए। (Gonda Accident) जिससे डंपर चौराहा के एक फल एवं पान की दुकान को रौंदते हुए एक घर में घुस गई। जिससे दुकान, मकान एवं ट्रक क्षति ग्रस्त हो गया। ड्राइवर गाड़ी में फस गया। जो करीब 2 घंटे तक फंसा रहा। उपस्थित लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन व ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकालकर उसे मेडिकल कॉलेज गोंडा भेजा गया। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक ड्राइवर की पहचान के रूप में की गई।

गोंडा बहराइच मार्ग पर आर्य नगर कस्बा के पास लगा लंबा जाम
गोंडा- बहराइच मार्ग के आर्य नगर चौराहा पर कई वाहनों के भिडन्त से गोंडा बहराइच व करनैलगंज महाराजगंज मार्ग पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। पुलिस कर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन मंगाकर वाहनों को चौराहा से हटाकर जाम को हटाते हुए आवागमन शुरू कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक बोले- अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के आर्यनगर चौराहा पर चार वाहन आपस में टकरा गए हैं। जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। तथा दुकान व मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
You may like
America-Israel: नहीं इसपर Iran ने लगा दिया युद्ध छेड़ने का इल्जाम, सामने आया नया विलेन, इन 2 भयंकर गलतियों का लगा आरोप
PM Modi: PM मोदी का पावरफुल मिशन शुर, दो दिन में करेंगे तीन राज्यों का तूफानी दौरा, बिहार से आगाज़
Raja Raghuvanshi Murder Case: मुस्लिम महिलाओं के बुर्के में गाज़ीपुर आई थी सोनम, 30,000 रुपये में कराई थी टैक्सी बुक, राजा रघुवंशी मर्डर केस में ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा
Amit Shah on Indian Languages: अंग्रेजी बोलने वालों को जल्द आएगी शर्म, अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- भारतीय भाषाएं ही हमारी असली पहचान
Uttarakhand News: उत्तराखंड दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, योग दिवस समारोह से लेकर विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तक
Nitin Gadkari FASTag Update: फ्री-फ्री-फ्री! अब मात्र ₹3000 में मिलेगा FASTag VIP पास, टोल पर नहीं रुकेगी गाड़ी, जानें कैसे मिलेगा ?