News
Happy Birthday RK: रणबीर कपूर ने बदल दिया हिंदी सिनेमा के हीरो का चेहरा

Published
10 महीना agoon
By
News Desk
Happy Birthday RK: हिंदी सिनेमा के नंबर वन हीरो रणबीर कपूर 42 साल के हो गए। सोचकर देखो तो लगता है कि जैसे कल की ही बात है जब फिल्म ‘सांवरिया’ के सेट पर कपूर खानदान का एक छोरा किसी कोने में सुबकता नजर आया करता था। भंसाली की ‘ठुकाई’ से गढ़ा गया हिंदी सिनेमा का ये नायाब कलाकार हिंदी सिनेमा में अल्फा मेन की नई पहचान माना जाता है। और, जिस कहावत का खूब जिक्र चलता है, उसके मुताबिक बड़ा होकर ये कपूर अब बच्चन भी बन चुका है। रणबीर को निर्देशित करने वाले फिल्मकार उनके प्रशंसक बन जाते हैं और ऐसी ऐसी बातें उनके बारे में कह जाते हैं, जिन्हें भूल पाना मुश्किल है.
Happy Birthday RK: भंसाली का पसंदीदा बच्चा
हिंदी सिनेमा में रणबीर कपूर को का पहला ब्रेक देने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली एक इंटरव्यू में कहते हैं, ‘रणबीर मेरा पसंदीदा बच्चा है। (Happy Birthday RK) वह उस चीज का हिस्सा है जिसे मैंने ‘सांवरिया’ में बनाया। वह मेरे लिए बहुत प्रिय है इसलिए जब भी मैं कोई फिल्म बनाता हूं तो लगता है इस भूमिका में रणबीर को लिया जाए तो क्या ही होगा?’

‘बच्चन’ बनने की भविष्यवाणी
रणबीर कपूर को फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘अनजाना अनजानी’ में निर्देशित कर चुके निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने उनके भीतर अगला ‘अमिताभ बच्चन’ होने की भविष्यवाणी बहुत पहले कर दी थी। वह रणबीर को फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ में एंथनी के किरदार के लिए बिल्कुल फिट मानते हैं। (Happy Birthday RK) सिद्धार्थ के मुताबिक अगर आज फिर से ‘कुली’ बने तो इकबाल का किरदार सिर्फ और सिर्फ रणबीर कपूर ही निभा सकते हैं।
निर्देशक अयान मुखर्जी ने रणबीर कपूर को अलग अलग तरह की तीन कमाल फिल्मों में निर्देशित किया है। ये तीन फिल्में हैं, ‘वेक अप सिड’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-1’। रणबीर का जिक्र चलने पर अयान कहते हैं, ‘रणबीर कपूर शानदार कलाकार हैं। वह एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी क्राफ्ट की तारीफ की जाती है।’
रणबीर कपूर और कटरीना के लेकर फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ बनाने वाले निर्देशक राजकुमार संतोषी कहते हैं, ‘रणबीर हमारे समय के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं। मुझे उनकी प्रतिभा के बारे में अच्छे से पता है। (Happy Birthday RK) एक अभिनेता के रूप में वह काफी अनुशासित हैं। वह काफी महत्वाकांक्षी हैं लेकिन ये महत्वाकांक्षा खुद को बेहतर करने को लेकर है ना कि स्टारडम के प्रति।‘
अपने काम को लेकर केंद्रित
प्रकाश झा ने रणबीर कपूर को उनके करियर के शुरुआती दौर में ‘राजनीति’ जैसी गंभीर फिल्म का हिस्सा बनाया और फिल्म के प्रमुख किरदारों में शामिल किया। प्रकाश झा से रणबीर कपूर का जब भी जिक्र चलता है, वह खुश होकर कहते हैं, ‘उनकी ईमानदारी मुझे पसंद है। (Happy Birthday RK) रणबीर तेजतर्रार तो हैं ही, साथ ही वह अपने काम को लेकर बहुत ही ज्यादा फोकस्ड हैं।’
रणबीर कपूर के करियर की दो बेहतरीन फिल्में ‘तमाशा’ और ‘रॉकस्टार’ के निर्देशक इम्तियाज अली का एक्टर के बारे में कहना है कि वह कला और कलाकारी का बढ़िया मिश्रण हैं। (Happy Birthday RK) इम्तियाज का मानना है कि अभिनय पर मजबूत पकड़ के अलावा रणबीर को सिनेमा तकनीक की बेहतर समझ भी है, जो उन्हें बाकियों से अलग करती है।

उनकी प्रक्रिया बहुत नैसर्गिक
फिल्म ‘बर्फी’ और ‘जगा जासूस’ में रणबीर कपूर को निर्देशित कर चुके अनुराग बासु कहते हैं, ‘रणबीर हर किरदार के लिए खुद को चुनौती देते हैं। कुछ खास तरह की फिल्में करने का जो साहस रणबीर में है, वह किसी और में नहीं है। वह एक सहज अभिनेता होने के साथ साथ बहुत नैसर्गिक भी है। (Happy Birthday RK) उनके साथ हंसते-खेलते फिल्म बन जाती है। वह अभिनय की प्रक्रिया को समझते हैं और तुरंत खुद को उसके अनुसार ढाल लेते हैं।
उनके समर्पण का कायल हूं
निर्देशक राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर को लेकर संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ बनाई है। हिरानी कहते हैं, ‘मैं उनके समर्पण और व्यावसायिक नजरिये का कायल हूं। रणबीर एक शानदार अभिनेता हैं और फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त के किरदार के वह ही मेरी पहली पसंद भी थे।’
बिल्कुल अलग लीग के एक्टर
साल 2023 में रणबीर कपूर को उनके करियर की व्यावसायिक तौर पर सबसे सफल फिल्म देने वाले ‘एनिमल’ निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा कहते हैं, ‘वह रॉबर्ट डी नीरो, अल पचीनो और कमल हसन का मिक्स्ड वर्जन हैं। रणबीर एक महान एक्टर हैं। वह ओरिजनल हैं और बिल्कुल अलग लीग के एक्टर हैं। बतौर अभिनेता उनकी कोई सीमा नहीं है।
You may like
Bhagwant Mann comment on Modi: JCB देखने वालों से भी कम आबादी वाले देशों में घूम रहे हैं मोदी? भगवंत मान का तंज़ बना राष्ट्रीय बवाल! BJP ने किया पलटवार
Rahul Gandhi in Odisha: ओडिशा में राहुल गांधी ने BJP पर बोला करारा हमला, बोले: चुराया गरीबों का हक, अरबपतियों की जेब भरी
Parliament one nation one election meeting started: संसद में शुरू हुई बड़ी बैठक! ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर हो सकता है ऐतिहासिक फैसला, देश की राजनीति बदलने वाली है?
Bharat Bandh 9 July 2025: भारत बंद का ऐलान! PM मोदी की नीतियों के खिलाफ 25 करोड़ से ज्यादा भारतीय, करेंगे हड़ताल
MNS Protest On Language Dispute: मराठी के नाम पर छिड़ गया ‘महायुद्ध’! सड़कों पर उतर आये MNS कार्यकर्ता, पुलिस ने लिया हिरासत में
Gopal Khemka Murder Case: शूटर उमेश गिरफ्तार, SIT जांच तेज, बेउर जेल से मिले अहम सुराग
Pingback: Arvind Kejriwal: केजरीवाल को बड़ी राहत, न कम होगी और न ही हटेगी सुरक्षा; आतिशी की सिक्योरिटी पर भी आया अपडेट -