Connect with us

News

Haryana Election 2024: ‘कोई खुद्दार होगा…’, कुमारी सैलजा के बीजेपी ज्वॉइन करने की अटकलों पर बोले मनोहर लाल खट्टर

Published

on

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा की पार्टी से नाराजगी की खबरें सियासी हल्कों में चर्चा का विषय बनी हुई है. (Haryana Election 2024) ऐसे में बीजेपी भी इसका मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेर रही है. इन सबके बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ये सवाव किया गया कि कुमारी सैलजा बीजेपी में कब शामिल हो रही हैं तो इसका उन्होंने जवाब दिया.

Haryana Election 2024

करनाल में पूर्व सीएम ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “ये तो सैलजा से पूछना पड़ेगा, मैं नहीं बता सकता, लेकिन जिस प्रकार से कांग्रेस ने उनके साथ व्यवहार किया है ऐसे में कोई भी खुद्दार होगा और सम्मान रखता होगा वो जरूर सोचेगा कि उसका अगला कदम क्या होना चाहिए.

वहीं जब उनसे पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कह रहे हैं कि बीजेपी अपना घर संभाले तो इसके जवाब में मनोहर लाल खट्टर ने कहा, हमारा घर संभला हुआ है, (Haryana Election 2024) जो लोग उनके घर से हमारे घर में आ रहे हैं हम उनको भी संभाल रहे हैं.

इससे पहले पूर्व सीएम खट्टर ने कहा कुमारी सैलजा को लेकर कहा था कि कब क्या होता है ये संभावनाओं का संसार है, संभावनाएं कभी भी टाली नहीं जा सकतीं. (Haryana Election 2024) इसलिए समय आने पर सबकुछ पता लगेगा. उन्होंने ये बयान तब दिया जब कुमारी सैलजा की कांग्रेस पार्टी से दूर होने का दावा किया जा रहा है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *