Connect with us

मनोरंजन

Hema Malini Trolling: मैडम चप्पल तो उतार….हेमा मालिनी ने प्रार्थना सभा में की हद पार, वीडियो देख खौला फैंस का खून

Published

on

Hema Malini Trolling: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहें, उन्होंने 24 नवंबर को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। धर्मेंद्र के गुजरे हुए 20 दिन होने वाले हैं, लेकिन अब तक उनके परिवार वाले और फैंस इस गम से बाहर नहीं आ पाए हैं। धर्मेंद्र को यादकार उनका पूरा परिवार आंसू बहा रहा है, वहीं बीते दिन हेमा मालिनी ने दिल्ली में धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा रखी थी, जहां कई जानी मानी हस्तियां धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं, इस दौरान हेमा मालिनी ने चप्पल पहनकर धर्मेंद्र की तस्वीर पर फूल अर्पित किया, जिस वजह से फैंस गुस्सा जाहिर कर रहें हैं।

Also Read –Dhurandhar 2 Movie Story: आर.माधवन ने धुरंधर 2 की कहानी पर से उठाया पर्दा, जाने क्या होगी कहानी

Hema Malini Trolling: हेमा मालिनी ने चप्पल पहन धर्मेंद्र की तस्वीर पर चढ़ाया फूल

धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा का आयोजन दिल्ली में बहुत ही शानदार अंदाज में किया गया, धर्मेंद्र की कई तस्वीरें लगीं हुईं थीं, धर्मेंद्र के साथ ही परिवार की तस्वीरें भी लगाई गईं थीं, धर्मेंद्र की फिल्मों के गाने भी बज रहे थे, सोशल मीडिया पर प्रार्थना सभा की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहें हैं, (Hema Malini Trolling) हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ की कई यादें भी साझा की, उन्होंने बताया कि किस तरह धर्मेंद्र एक जमीन से जुड़े हुए इंसान थे।

Also Read –Goa nightclub owners arrest update: ‘हमें मार दिया जाएगा!’ लूथरा भाइयों को सताने लगा मौत का डर, कोर्ट ने ख़ारिज की जमानत याचिका

वहीं धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा का एक और वीडियो (Video Viral) सामने आया है, जिसकी वजह से हेमा मालिनी को नेटीजेंस की नफरतों का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो में हेमा मालिनी चप्पल पहनकर धर्मेंद्र की तस्वीर पर फूल चढ़ाते नजर आ रहीं हैं। (Hema Malini Trolling) वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेमा मालिनी अपनी बेटियों के साथ प्रार्थना सभा में पहुंचती हैं, धर्मेंद्र की तस्वीर पर वे फूल चढ़ाने जाती हैं, हालांकि वे अपनी चप्पल नहीं निकालती, चप्पल पहनकर ही वे धर्मेंद्र की तस्वीर पर फूल अर्पित करतीं हैं और ऐसे ही उनकी बेटी ईशा देओल (Esha Deol Video) भी करतीं है, वे भी बिना चप्पल निकाले पिता धर्मेंद्र की तस्वीर पर फूल अर्पित करतीं हैं, बस फिर क्या था हेमा मालिनी और ईशा देओल की इस हरकत को देख फैंस का पारा हाई हो गया और अब वे सोशल मीडिया पर इनकी बुरी तरह क्लास लगा रहें हैं।

एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कमेंट में लिखा, “बड़े लोग चप्पल पहनकर ही पूजा करते हैं, सब दिखावा है।” दूसरे ने लिखा, “मैडम कम से कम चप्पल तो उतार देती। (Hema Malini Trolling) ” तीसरे ने लिखा, “चप्पल पहनकर श्रद्धांजलि दे रही है… वाह।” चौथे ने लिखा, “चप्पल तो निकाल देती, रिस्पेक्ट नाम की चीज ही नहीं।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “दर्द चाहे जितना बड़ा हो, फैशन कम नहीं होना चाहिए इनका।” एक और यूजर ने कहा, “संस्कार ही नहीं है, चप्पल पहनकर कौन ऐसा करता है।”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *