News
Hina khan Instagram: हिना खान की कैंसर से टूटी हिम्मत! पोस्ट में दिखी इमोशमल, लिखा- समय…

Published
2 सप्ताह agoon
By
News Desk
Hina khan Instagram: हिना खान टीवी का एक फेमस चेहरा है। उनके कैंसर की खबर से जितना एक्ट्रेस परेशान हैं उतने उनके फैंस भी चिंता में हैं। (Hina khan Instagram) हर दिन वह हिना के पोस्ट और स्टोरी पर कमेंट करके उनके लिए दुआ मांगते दिखते हैं। हिना खान को स्टेज 3 का कैंसर है और वह इस जानलेवा बीमारी से छुटकारा पाना चाहती हैं। यही वजह है कि वह इलाज के साथ-साथ भगवान में आस रखे हुई हैं। उनका लेटेस्ट पोस्ट भी कुछ यही कह रहा है। हिना खान मानों हार मान रही हों और भगवान से कुछ कह रही हैं कि बस जल्दी सब ठीक कर दो। उनके इस पोस्ट के फैंस कई मतलब निकाल रहे हैं। उनके फैंस हिना के दर्द को बिना बोले समझ रहे हैं, उनका कहना है कि हिना तुम बस भगवान में भरोसा रखों। आज नहीं तो कल सब ठीक हो जाएगा।

Hina khan Instagram: हिना खान ने कैंसर के आगे मानी हार?
हिना खान एक मुस्लिम हैं, जिस वजह से उन्होंने बीमारी के बावजूद रोजे रखे हुए हैं। शायद यही वो वजह है जो उन्हें हिम्मत दे रही है। (Hina khan Instagram) हिना खान की हालत वैसे तो ठीक है,लेकिन कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो इंसान को अंदर से खत्म कर देते हैं। अब हिना के फैंस उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। वहीं, हिना खान ने एक पोस्ट किया है इसमें वह अल्लाह के आगे हाथ जोड़ रही हैं। उन्होंने रात करीब 3.33 पर पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि वह रोजे का समय शुरू हो गया है। हिना ने जो फोटो डाली उसमें उनका हाथ नजर आ रहा है और एक इमोजी है जिसमें एक लड़की बुर्का पहने बैठी है वह काफी उदास नजर आ रही है और उसके पीछे चांद और सितारे दोनों दिख रहे हैं। (Hina khan Instagram) उसमें लिखा है। “तहज्जुद का समय।” इस पोस्ट के बाद हिना के फैंस डर रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि क्या सब ठीक है? हिना अक्सर खुद को बेहद हिम्मत वाली और बहादुर दिखाती हैं, लेकिन असल में वह एक ऐसी बीमारी से जूझ रही हैं जिसका इलाज बेहद मुश्किल है। इसी पर अब उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं।

हिना खान के फैंस हुए परेशान (Hina khan Instagram)
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “हिना तुम भरोसा रखो आज नहीं तो कल सब ठीक हा जाएगा।” दूसरे ने लिखा, “हिना कैंसर के आगे बस हार नहीं मानना।” तीसरे ने लिखा, “हिना तुम जल्द टीवी पर वापसी कर लो।”
You may like
South Movies: ‘पुष्पा 2’ से लेकर ‘बाहुबली 2’ तक, साउथ की इन सीक्वल फिल्म ने जमकर मचाया धमाल
Hai Jawaani Toh Ishq Hona Hai: फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे वरुण-पूजा, गंगा आरती में हुए शामिल
Amaal Mallik: डिप्रेशन के बाद सिंगर अमाल के परिवार संग रिश्ते हुए खराब, इन एक्टर्स के भी बिगड़ गए संबंध
Esha Deol: क्या ईशा देओल का अजय देवगन संग था अफेयर? एक्ट्रेस ने अब रूमर्स पर तोड़ी चु्प्पी, बोलीं- ‘हम उस समय साथ में…’
Illegal Betting App: सट्टेबाजी एप मामले में विजय देवरकोंडा और प्रकाश राज ने दी सफाई, जानिए आरोपों पर क्या कहा?
Pooja Bhatt Reaction: जब पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट संग लिपलॉक फोटो पर कट गया था बवाल, एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को दिया था ये जवाब