Connect with us

News

IIT BHU: आईआईटी परिसर में बंदूक की नोंक पर छात्रा के उतरवाए कपड़े, छात्रा ने बताया- ‘दरिंदों से कैसे खुद को बचाया?’

Published

on

IIT BHU: आईआईटी परिसर में बंदूक की नोंक पर छात्रा के उतरवाए कपड़े, छात्रा ने बताया- 'दरिंदों से कैसे खुद को बचाया?'

IIT BHU: वाराणसी के आईआईटी बीएचयू में एक छात्रा के साथ छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन युवकों ने छात्रा को बंदूक दिखाकर उसका वीडियो बनाया और उसके कपड़े उतरवा दिए। छात्रा ने बताया कि वह बुधवार देर रात अपने हॉस्टल लौट रही थी, तभी तीन युवकों ने उसे रोक लिया और बंदूक दिखाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगे। उन्होंने छात्रा का वीडियो भी बनाया।

छात्रा ने बताया कि वह घबरा गई और रोने लगी। इसी बीच, वहां एक राहगीर गुजर रहा था। उसने शोर सुनकर युवकों को भगा दिया। छात्रा ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

IIT BHU: छात्रा ने बताया- ‘दरिंदों ने मुझे बंदूक दिखाकर धमकाया’

छात्रा ने बताया कि वह बुधवार देर रात अपने हॉस्टल लौट रही थी। तभी तीन युवकों ने उसे रोक लिया और बंदूक दिखाकर धमकाने लगे। उन्होंने छात्रा को कहा कि अगर उसने विरोध किया तो उसे गोली मार देंगे। युवकों ने छात्रा का वीडियो भी बनाया। छात्रा ने बताया कि वह घबरा गई और रोने लगी। IIT BHU: इसी बीच, वहां एक राहगीर गुजर रहा था। उसने शोर सुनकर युवकों को भगा दिया।

छात्रा का इलाज जारी

छात्रा को घटना के बाद मानसिक रूप से काफी परेशानी हो रही है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज जारी है।

विश्वविद्यालय ने की निंदा

आईआईटी बीएचयू ने इस घटना की निंदा की है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाएगी।

विश्वविद्यालय में बढ़ रही हैं महिलाओं के खिलाफ अपराध

पिछले कुछ महीनों में आईआईटी बीएचयू में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या में इजाफा हुआ है। इससे पहले, इस साल फरवरी में, एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था। आरोप है कि एक युवक ने छात्रा को जबरन गले लगाने की कोशिश की थी। इस मामले में भी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

Continue Reading
4 Comments