News
Uttar Pradesh: अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद की समीक्षा बैठक संपन्न, ब्राह्मण सशक्तिकरण पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

Published
1 महीना agoon
By
News Desk
Uttar Pradesh: गाजियाबाद रविवार 16 मार्च 2025 अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को गाजियाबाद में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक आईपीएस जुगुल किशोर तिवारी जी ने की।कार्यक्रम के संयोजक श्री अरविन्द शुक्ला जी (अभियंता PWD)रहे बैठक में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों, पुलिस, CPWD, GST, मीडिया, दिल्ली राज्य प्रशासन, कॉरपोरेट जगत एवं भारत सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए एवं अन्य ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण समाज को राष्ट्रीय स्तर पर संगठित एवं सशक्त बनाना था। (Uttar Pradesh) इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया, जिससे सरकारी, निजी क्षेत्र और व्यापार जगत से जुड़े व्यक्तियों को आपस में परिचित होने का अवसर मिला। बैठक में प्रमुख रूप से पंडित अमित शुक्ल, पंडित रजनीश, पंडित राजेंद्र कुमार पाण्डेय (इलाहबाद हाईकोर्ट), पंडित सुभाष चंद्र पाण्डेय (दिल्ली सुप्रीम कोर्ट)पंडित अनुराग शर्मा, पंडित मंजू तिवारी, पंडित सतीश शुक्ला, पंडित विवेकानंद वत्स, पंडित भास्कर दुबे, पंडित बृजकिशोर तिवारी पंडित आलोक शर्मा, पंडित शिवम त्रिपाठी, पंडित चंद्रप्रकाश तिवारी.. सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Uttar Pradesh: बैठक लगभग दो घंटे चली, जिसमें निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई:
- रोजगार के अवसर – समाज के युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर विचार।
- ब्राह्मण शिक्षा – ब्राह्मण समाज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में सहयोग एवं मार्गदर्शन देने की योजनाओं पर चर्चा।
- सनातन धर्म की रक्षा – हिंदू धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए समाज की भूमिका पर विमर्श।
- राजनीतिक भागीदारी – ब्राह्मण समाज की राजनीतिक उपस्थिति को मजबूत करने के लिए सामूहिक प्रयासों पर सहमति।
- आरक्षण – समाज को समुचित अधिकार एवं प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए रणनीति तैयार करने पर विचार।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने ब्राह्मण समाज की एकता और सशक्तिकरण के लिए संगठित प्रयास करने का संकल्प लिया। (Uttar Pradesh) अंत में संरक्षक जुगुल किशोर तिवारी जी ने समाज के उत्थान के लिए सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया और भविष्य में इस तरह की बैठकों को निरंतर जारी रखने पर बल दिया।
पंडित रजनीश शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली एनसीआर
अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद
You may like
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार
Controversy: कांग्रेस की ‘जिम्मेदारी के समय…गायब’ वाली पोस्ट पर बवाल, BJP बोली- ‘सर तन से जुदा’ की छवि…
Pahalgam terror attack: अबतक 573 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा भारत, पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सख्ती
Delhi Fire News: रोहिणी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की बीस गाड़ियां बचाव में लगी