News
IND vs AUS: सरफराज के बाद केएल राहुल भी हुए चोटिल, बल्लेबाजी छोड़ फीजियो के साथ मैदान से बाहर गए

Published
11 महीना agoon
By
News Desk
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज से पहले भारत को दो झटके लगे हैं। गुरुवार को सरफराज खान अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में चोटिल हो गए थे। अब भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के भी चोटिल होने की खबर आई है। शुक्रवार सुबह पर्थ में वाका में अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें चोट लग गई। (IND vs AUS) वह पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने जा रहे हैं। 32 साल के इस खिलाड़ी को इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लग गई।

IND vs AUS: राहुल की कोहनी पर लगी गेंद
केएल राहुल की चोट के बारे में पूछे जाने पर, सूत्रों ने बताया कि एक गेंद आकर उनकी कोहनी पर लगी। हालांकि, उसने यह भी बताया कि इसमें कोई चिंता की बात नहीं है और राहुल फिलहाल ठीक हैं। राहुल को शॉर्ट डिलीवरी को खेलने के दौरान चोट लगी। उन्हें तत्कार अस्थायी रूप से अपनी पारी को रोकना पड़ा। उन्होंने फिजियो से प्रारंभिक उपचार प्राप्त करने के बाद बल्लेबाजी जारी रखने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें फिर परेशानी हुई और वह फीजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। (IND vs AUS) राहुल के फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाने की तस्वीरें सामने आई हैं और इसने फैंस के मन में भी चिंता पैदा कर दी है। अगर राहुल की चोट गंभीर होती है तो भारत के लिए ओपनिंग में समस्या पैदा हो सकती है।
राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत की रणनीतिक तैयारियों के हिस्से के रूप में मैच सिमुलेशन यानी आपस में एक दिखावटी मैच का आयोजन किया गया था। (IND vs AUS) रोहित के सीरीज के शुरुआती मैच में नहीं खेलने की उम्मीद है। हाल में टेस्ट मैचों में फार्म से जूझने वाले राहुल को रोहित की गैरमौजूदगी में जायसवाल के साथ भारतीय बल्लेबाजी की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उनकी चोट ने अब टीम मैनेजमेंट के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। ऐसे में बैकअप ओपनर के रूप में मौजूद अभिमन्यू ईश्वरन के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।

राहुल का हालिया फॉर्म चिंता का विषय रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक टेस्ट सीरीज के बाद राहुल को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक मैचों के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद उन्हें बाकी दो टेस्ट मैचों से ड्रॉप किया गया था। ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भी दो पारियों में उन्होंने चार और 10 रन की पारियां खेलीं। एक बार तो वह अजीबोगरीब अंदाज में आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर कोरी रोक्कीसियोली की गेंद को गलत जज कर वह क्लीन बोल्ड हो गए थे। (IND vs AUS) इससे पहले सरफराज खान भी नेट्स में चोटिल हुए थे। हालांकि, बताया जा रहा है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। शुक्रवार को ‘फॉक्स क्रिकेट’ की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों को नेट्स पर अभ्यास करते दिखाया गया। इसमें सरफराज खान अपनी दाहिनी कोहनी को सहलाते दिखे। वीडियो में सरफराज को नेट्स से लौटते समय अपनी कोहनी पकड़े देखा गया। इस दौरान वह कुछ असहज दिखे।

भारत के लिए महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलिया सीरीज
भारत इस सीरीज के लिए कड़ी तैयारी कर रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है। इस बार टीम से यही उम्मीद की जा रही है। हालांकि, न्यूजीलैंड से अपने घर में हारने के बाद टीम का मनोबल जरूर गिरा होगा। (IND vs AUS) यह सीरीज भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मायने से भी बहुत महत्व रखती है क्योंकि उन्हें अन्य परिणामों पर निर्भर हुए बिना विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 के लिए क्वालिफाई करने के लिए पांच में से कम से कम चार मैच जीतने की जरूरत है।
You may like
JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Ravi Naik: गोवा केे पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक
Dr. APJ Abdul Kalam Jayanti: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
Maharashtra News: मनसे नेता ने गैर मराठी महिला को मारा थप्पड़, मराठी भाषियों का अपमान करने का आरोप
Sapna Choudhary : सपना चौधरी के कार्यक्रम में बवाल, कमरे में घुसने लगी भीड़, गाली-गलौज के बाद गोली मारने की दी धमकी
Premanand Ji Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से मांगी दुआ, अब सुफियान को मिल रही है धमकियां
Pingback: Yudhra OTT Release: सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युध्रा’ को अब ओटीटी पर करें एंजॉय, जानें- कहां हो रही स्ट्रीम - नौ द
Pingback: Kareena Kapoor Post: बच्चों को हमेशा अच्छी सीख देती हैं करीना कपूर, शेयर किया पोस्ट - नौ दुनिया : देश विदेश की बड
Pingback: Vidya Balan Weight Loss: अपने वेट लॉस के लिए विद्या बालन ने एक कंपनी को दिया था क्रेडिट, यूजर बोला- 'मेरे 4000 रुपये