News
IND vs AUS: तीसरे मैच के दौरान रोहित शर्मा ने खोया आपा, आकाश दीप पर हुए गुस्सा; बोले – सिर में कुछ है
Published
2 दिन agoon
By
News DeskIND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना आपा खो दिया। रोहित तेज गेंदबाज आकाश दीप पर गुस्सा हुए। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 114वें ओवर में जब एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे थे तो आकाश दीप ने ऑफ स्टंप के बाहर वाइड फेंकी। गेंद काफी दूर पिच हुई, लेकिन विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने शानदार डाइव लगाकर गेंद बाउंड्री पर जाने से रोकी।
IND vs AUS: गुस्से पर काबू नहीं रख सके रोहित
ऑस्ट्रेलिया को इस तरह एक अतिरिक्त रन मिला। (IND vs AUS) इतनी बड़ी वाइड जाने से रोहित नाराज हुए और अपना आपा खो बैठे। रोहित स्टंप माइक पर बोलते सुनाई दिए, ‘अबे सर में कुछ है।’ आकाश दीप इस गेंद के बाद निराश हुए, लेकिन वह कैरी का विकेट लेने में सफल रहे जो 70 रन बनाकर आउट हुए। कैरी आकाश दीप का इस मैच का पहला शिकार बने। आकाश दीप इस मैच में अब तक महंगे साबित हुए हैं। वहीं, एक बार फिर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्रभावित किया और पहली पारी में छह विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर ऑलआउट हुई।
इस मैच में रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने दूसरे दिन पहली पारी में चौथे विकेट के लिए 242 रनों की साझेदारी की थी। (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 75 रन था, लेकिन हेड और स्मिथ ने शानदार साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से उबारा। इसके बाद कैरी ने महत्वपूर्ण पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
भारत को लगे शुरुआती झटके
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टीम इंडिया पर हावी रहे। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया अभी भी 394 रन पीछे है। बारिश की आंख मिचोली के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। आखिर में 45 मिनट का खेल बचा था, लेकिन खराब रोशनी के कारण एक ही ओवर बाद अंपायर ने खेल रोक दिया था। खिलाड़ियों को वापस जाने कहा गया और कुछ देर बाद अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा की। भारत की भी स्थिति अच्छी नहीं थी और दूसरे के बाद तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
You may like
Varun Dhawan: वरुण धवन ने गृह मंत्री अमित शाह को क्यों कहा ‘हनुमान’, बोले- ‘मैं कोई राजनीतिक आदमी नहीं हूं’
Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बोले- तीन साल से न्याय मांग रहा, पहले चुप था पर परिवार पर आई तो..
Bihar News: श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके पहुंचे बोधगया, महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की; सुरक्षा चाक-चौबंद
Israel News: नेतन्याहू और ट्रंप के बीच फोन पर हुई खास बातचीत; इस्राइली पीएम बोले- पश्चिम एशिया का नक्शा बदल देंगे
Weather News: पंजाब-हरियाणा से ओडिशा तक भीषण ठंड; मयूरभंज के रामतीर्थ में पारा माइनस 10 डिग्री, तमिलनाडु में बारिश
Zakir Hussain Died: जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन, दो हफ्ते से अमेरिका के अस्पताल में थे भर्ती