News
IND vs AUS: तीसरे मैच के दौरान रोहित शर्मा ने खोया आपा, आकाश दीप पर हुए गुस्सा; बोले – सिर में कुछ है

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना आपा खो दिया। रोहित तेज गेंदबाज आकाश दीप पर गुस्सा हुए। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 114वें ओवर में जब एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे थे तो आकाश दीप ने ऑफ स्टंप के बाहर वाइड फेंकी। गेंद काफी दूर पिच हुई, लेकिन विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने शानदार डाइव लगाकर गेंद बाउंड्री पर जाने से रोकी।
IND vs AUS: गुस्से पर काबू नहीं रख सके रोहित
ऑस्ट्रेलिया को इस तरह एक अतिरिक्त रन मिला। (IND vs AUS) इतनी बड़ी वाइड जाने से रोहित नाराज हुए और अपना आपा खो बैठे। रोहित स्टंप माइक पर बोलते सुनाई दिए, ‘अबे सर में कुछ है।’ आकाश दीप इस गेंद के बाद निराश हुए, लेकिन वह कैरी का विकेट लेने में सफल रहे जो 70 रन बनाकर आउट हुए। कैरी आकाश दीप का इस मैच का पहला शिकार बने। आकाश दीप इस मैच में अब तक महंगे साबित हुए हैं। वहीं, एक बार फिर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्रभावित किया और पहली पारी में छह विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर ऑलआउट हुई।

इस मैच में रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने दूसरे दिन पहली पारी में चौथे विकेट के लिए 242 रनों की साझेदारी की थी। (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 75 रन था, लेकिन हेड और स्मिथ ने शानदार साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से उबारा। इसके बाद कैरी ने महत्वपूर्ण पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

भारत को लगे शुरुआती झटके
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टीम इंडिया पर हावी रहे। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया अभी भी 394 रन पीछे है। बारिश की आंख मिचोली के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। आखिर में 45 मिनट का खेल बचा था, लेकिन खराब रोशनी के कारण एक ही ओवर बाद अंपायर ने खेल रोक दिया था। खिलाड़ियों को वापस जाने कहा गया और कुछ देर बाद अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा की। भारत की भी स्थिति अच्छी नहीं थी और दूसरे के बाद तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
You may like
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स
PM Modi: ‘मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक’; फ्रांस-अमेरिका की यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी
US Politics: ट्रंप के फैसलों को कानूनी चुनौती, उपराष्ट्रपति वेंस-मस्क बोले- अमेरिकी अदालतों के अधिकार पर सवाल
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत
World News: सीरिया के पास रूसी जहाज में लगी आग; नेपाल टेलीकॉम के पूर्व MD समेत दो के खिलाफ केस दर्ज