News
India and Poland: भारत-पोलैंड का पांच साल का एक्शन प्लान तैयार, सिक्यूरिटी एग्रीमेंट पर बनी सहमति; पढ़ें पूरी स्ट्रेटजी

Published
11 महीना agoon
By
News Desk
India and Poland: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित किया। दोनों पक्ष एक पांच-वर्षीय कार्य योजना तैयार करने और निष्पादित करने पर सहमत हुए जो वर्ष 2024-2028 में द्विपक्षीय सहयोग का मार्गदर्शन करेगा।
यूरोपीय देशों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने में जुटे भारत ने मध्य यूरोप में आर्थिक तौर पर काफी तेजी से प्रगति कर रहे हैं। देश पोलैंड के साथ अपने द्विपक्षीय रिश्ते को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया है। (India and Poland) वारसॉ में पीएम मोदी ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मुलाकात की। दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी के तहत वर्ष 2024-28 के लिए द्विपक्षीय रिश्तों के विभिन्न क्षेत्रों के लिए कई लक्ष्य तय किये हैं। गुरुवार को वारसा में पोलैंड के पीएम डोनाल्ज टुस्क और पीएम नरेद्र मोदी के बीच हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

India and Poland: दोनों सरकारों के बीच एक समझौता पर बनी सहमति
45 वर्षों बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड की यात्रा की है। वहीं पीएम मोदी का टुस्क सरकार ने बहुत ही जोरदार स्वागत किया है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने कारोबार व निवेश, प्रौद्योगिकी व शहरी ढांचागत क्षेत्र में रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने पर खास जोर दिया है। (India and Poland) पोलैंड अभी मध्य एशिया में भारत का सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार देश है और मोदी ने अपनी इस यात्रा के बाद द्विपक्षीय कारोबार के और बढ़ने की संभावना जताई है। साथ ही प्रशिक्षित व कुशल भारतीय कामगारों को पोलैंड में ज्यादा अवसर देने को लेकर दोनों सरकारों के बीच एक समझौता करने की भी सहमति बनी है।
टस्क के साथ व्यक्तिगत व आधिकारिक वार्ता के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि, “राजनयिक संबंधों के 70वीं वर्षगाांठ पर हमने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। (India and Poland) हमने संबंधों को एक नई दिशा देने के लिए कई नये अवसरों की पहचान की है। हमारी संसदों के बीच आदान प्रदान बढ़ाया जाना चाहिए। आर्थिक सहयोग को व्यापक रूप प्रदान करने के लिए निजी क्षेत्र को जोड़ा जाएगा। खाद्य प्रसंस्करण में पोलैंड वर्ल्ड लीडर है। हम चाहते हैं कि ये भारत में बन रहे मेगा फुड पार्क से जुड़ें। भारत में तेज गति से हो रहे शहरीकरण से जल शोधन, कचरा प्रबंधन, शहरों में ढांचागत सुविधा लगाने में भी पोलैंड की कंपनियों के लिए काफी अवसर हैं।

‘भारत और ईयू के संबंधो को बल मिलेगा’
रक्षा के क्षेत्र में करीबी सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है। इस क्षेत्र में आपसी सहयोग को सुढ़ बनाया जाएगा। प्रशिक्षित कामगारों की भलाई और मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए दोनों पक्षों के बीच सोशल सिक्यूरिटी एग्रीमेंट पर सहमति बनी है।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “जनवरी 2025 में पोलैंड यूरोपियन यूनियन की अध्यक्षता संभालेगा । मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग से भारत और ईयू के संबंधो को बल मिलेगा।’
You may like
Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले विदेशी नेता
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR