News
Indias Got Latent Case: रणवीर इलाहबदिया ने महाराष्ट्र सायबर सेल में मानी अपनी गलती, बोले – ‘मुझसे भूल हुई’

Published
2 सप्ताह agoon
By
News Desk
Indias Got Latent Case: इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में एक नई अपडेट सामने आई है. दरअसल बीते दिन रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान में जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती काबुल कर ली है. रणवीर ने कहा कि उनसे भूल हो गई है.
Indias Got Latent Case: मुझसे गलती हो गई है – रणवीर इलाहाबादिया
सूत्रों के अनुसार रणवीर ने पुलिस में दिए गए बयान में कहा कि, मैं समय रैना का दोस्त हूं. (Indias Got Latent Case) यही वजह है कि मैं उस शो में गया था. रणवीर ने आगे कहा कि जिस लाइन को लेकर विवाद हुआ है उस लाइन को बोलना उनकी गलती थी. उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.

शो के लिए रणवीर ने नहीं लिए थे पैसे?
दरअसल रणवीर ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूला करते हुए कहा कि उनसे गलती हुई. साथ ही रणवीर ने ये भी दावा किया कि उसने शो में जाने के लिए पैसे नहीं चार्ज किये थे. (Indias Got Latent Case) रणवीर ने पुलिस को बताया कि हम युट्यूबर हैं और इसी वजह से एक दूसरे के शो पर दोस्ती के चलते आते रहते हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यूट्यूबर समय रैना यूट्यूब पर इंडियाज गॉट लेटेंट नाम का एक शो चलाते हैं. जो एक डार्क कॉमेडी शो है. इसमें कुछ दिन पहले फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने शिरकत की थी. (Indias Got Latent Case) उस दौरान उन्होंने शो में पेरेंट्स को लेकर एक विवादित कमेंट किया था. जिसकी वजह से कानूनी पचड़े में फंस गए. इसको लेकर रणवीर और समय के खिलाफ शिकायत दर्द कराई थी. जिसकी जांच जारी है.

रणवीर इलाहाबादिया एक फेमस यूट्यूबर हैं. जो एक पॉडकास्ट चैनल भी चलाते हैं. उनके शो अभी तक कार्तिक आर्यन से लेकर विक्की कौशल जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आ चुके हैं. लेकिन अब विवादों में घिरने के बाद सभी स्टार्स ने रणवीर से दूरी बना ली है.
You may like
MP Budget 2025: आज पेश होगा मोहन यादव सरकार का 4 लाख करोड़ का बजट, जानें क्या कुछ हो सकता है खास?
US-Canada: ‘कनाडा कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा’, प्रधानमंत्री बनते ही ट्रंप पर बरसे मार्क कार्नी
PM Modi in Navsari: आज गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों से संवाद करेंगे पीएम, कई योजनाओं का भी शुभारंभ होगा
China Pakistan News: भारत को घेरने के लिए पाकिस्तान ने चीन से मिलाया हाथ, खैरात में दे दी हजारों एकड़ जमीन, जानें क्या है प्लान?
Donald Trump thanks Pakistan: भारत-चीन समेत कई देशों पर रखी टैरिफ की तलवार, फिर ट्रंप ने पाकिस्तान को क्यों कहा Thank You, जानें वजह
UP Accident: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, ट्रक में पीछे से घुसी डबल डेकर बस; चार की मौत…कई घायल