News
India News: पीएम मोदी ने इगास पर्व पर दी बधाई; सड़क पर बहस कर रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
India News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इगास पर्व के अवसर पर देशवासियों को खुशी और समृद्धि की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने इस पर्व के मौके पर उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा सांसद और बीजेपी के प्रवक्ता अनिल बलुनी के घर आयोजित इगास समारोह में भाग लिया। (India News) इस मौके पर योग गुरु रामदेव और बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी मौजूद थे।
India News: पीएम मोदी ने किया पोस्ट
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, “इगास पर्व के अवसर पर सभी नागरिकों, विशेषकर उत्तराखंड में मेरे परिवार के सदस्यों को ढेर सारी शुभकामनाएं। (India News) आज दिल्ली में, मुझे इस पर्व में भाग लेने का सौभाग्य मिला। मैं कामना करता हूं कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए। बता दें कि इगास, जिसे बुढ़ी दिवाली भी कहा जाता है, दीवाली के 11 दिन बाद उत्तराखंड में मनाया जाता है। इस दिन लोग आग जलाकर उसके चारों ओर नृत्य करते हैं और अपने घरों को दीपों से सजाते हैं।
ओडिशा के आपदा तैयारियों को और मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य के अग्नि और आपातकालीन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 201.10 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माजी ने सोमवार को यह घोषणा की।
सीएमओ ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री कार्यालय ने X पर जानकारी देते हुए लिखा, “भारत सरकार ने ओडिशा की आपदा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 201.10 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह का आभार। (India News) यह राशि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (NDRF) से आवंटित की गई है।
ED ने चेन्नई में कानूनी मालिक को वापस किया 12 करोड़ रुपये की भूमि
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को बताया कि उसने चेन्नई में 12 करोड़ रुपये की एक भूमि को उसके वास्तविक मालिक को वापस कर दिया है, जिसे भू-माफियाओं ने धोखाधड़ी से बेच दिया था। जानकारी के अनुसार ED ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत की।
जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। (India News) अधिकारियों ने बताया कि भू-माफियाओं ने चेन्नई के सैदापेट तालुक की जमीन पर कब्जा कर उसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तीसरे पक्ष को बेच दिया था। संपत्ति की वर्तमान मूल्य 12.73 करोड़ रुपये है, और इसे उसके वास्तविक मालिक को वापस करना ED की चल रही कोशिशों का हिस्सा है ताकि अपराध से अर्जित संपत्ति को असल पीड़ितों तक पहुंचाया जा सके।

ओडिशा के केन्द्रापड़ा में मध्य प्रदेश के दंपत्ति को भीड़ ने पीटा
ओडिशा के केन्द्रापड़ा जिले में एक मध्य प्रदेश के दंपत्ति को “बच्चा चोर” होने के संदेह में भीड़ ने मारपीट की। यह दंपत्ति गांव में प्लास्टिक सामान बेच रहा था। पुलिस ने बताया कि संतोष बंजारा (48) और उनकी पत्नी ममता सिंह बंजारा (45) को भीड़ ने इस संदेह में पीटा कि वे बच्चे चुराने वाले हैं।
पुलिस अधिकारी ने की अपील
पुलिस ने दंपत्ति को बचाकर पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दंपत्ति से भी पूछताछ की जा रही है। (India News) पुलिस अधिकारी पद्मलया प्रधान ने कहा, “गांवों में अफवाह फैल रही थी कि बच्चा चोर घूम रहे हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि किसी भी संदिग्ध को देखकर पुलिस से संपर्क करें, खुद कानून अपने हाथ में न लें।
अवैध रेत खनन मामले में एक्शन में ईडी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध रेत खनन और बिक्री से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 29 अक्टूबर 2024 को पटना की विशेष अदालत में तीन आरोपियों पुंज कुमार सिंह, अशोक कुमार और सुदामा कुमार के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत दायर की है। (India News) अदालत ने 11 नवंबर 2024 को इस शिकायत का संज्ञान लिया है। बता दें कि इस मामले में ईडी द्वारा पहली अभियोजन शिकायत 10 नवंबर 2023 को दायर की गई थी।
तेलंगाना के निर्मल जिले में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज टेक्नोलॉजीज (आरजीयूकेटी) की 17 वर्षीय छात्रा ने सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिवार के सदस्यों ने उसकी मौत पर संदेह जताया और आरोप लगाया कि इस घटना के लिए छात्रावास के कर्मचारी जिम्मेदार हैं।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स-2 की छात्रा को बसर कस्बे में संस्थान के परिसर में उसके छात्रावास के कमरे में उसके रूममेट ने फांसी पर लटका हुआ पाया। (India News) प्रारंभिक जांच के अनुसार लड़की के पारिवारिक मुद्दों के कारण आत्महत्या करने का संदेह है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि छात्रा द्वारा कथित तौर पर अपने माता-पिता और भाई को संबोधित करते हुए लिखा गया एक सुसाइड नोट मिला है। वह निजामाबाद जिले की रहने वाली थी।
नवी मुंबई में 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी जब्त
नवी मुंबई के नेरुल के सेक्टर 16 में 2.5 करोड़ रुपये से ज़्यादा की नकदी जब्त की गई। नेरुल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ब्रम्हानंद नाइकवाड़ी ने कहा कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है अभी जांच जारी है।
हैंड सैनिटाइजर कीटनाशक नहीं, 18% जीएसटी नहीं लगा सकते
बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की 2020 की उस अधिसूचना को खारिज कर दिया, जिसमें हैंड सैनिटाइजर को कीटाणुनाशक के रूप में वर्गीकृत किया गया था और इस पर 18 फीसदी जीएसटी था। (India News) कोर्ट ने कहा कि वर्गीकरण का अधिकार न्यायिक और अर्ध न्यायिक अधिकारियों के पास है।
इस मामले में कार्यपालिका न्यायिक या अर्ध न्यायिक प्राधिकारियों के विशेष अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कार्यों का अतिक्रमण नहीं कर सकती।
जस्टिस एमएस सोनक और जस्टिस जितेंद्र जैन की पीठ ने कहा कि वित्त मंत्रालय की ओर से न्यायिक और अर्ध न्यायिक प्राधिकरण के लिए जुलाई, 2020 में जारी आदेश में अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर को औषधि के रूप में नहीं, बल्कि कीटनाशक के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
सड़क पर बहस कर रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत
बंगलूरू में एयरपोर्ट रोड पर हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल एयरपोर्ट रोड पर स्थित फ्लाईओवर पर एक कार और लॉरी की टक्कर हो गई। (India News) इस पर कार सवार और लॉरी चालक सड़क पर उतरकर बहस करने लगे। इसी दौरान बीएमटीसी की वॉल्वो बस ने लॉरी को टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आकर सड़क पर खड़े होकर बहस कर रहे दोनों लोगों की मौत हो गई। बंगलूरू की येलहंका ट्रैफिक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
You may like
PM Modi in Bihar and Bengal: ‘बनाएंगे नया बिहार’, ‘बदलेगा बंगाल’! मोदी की डबल इंजन चाल से हिल गई सियासी जमीन
PM Dhan-Dhanya Agriculture Scheme: कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि और ऊर्जा में किया बड़ा बदलाव, जानिए कैसे ये फैसले देश को देंगे नई दिशा!
PM Dhan-Dhanya Agriculture Scheme: कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि और ऊर्जा में किया बड़ा बदलाव, जानिए कैसे ये फैसले देश को देंगे नई दिशा!
Prabhas News: प्रभास की रियल फोटो हुई वायरल पहचान पाना मुश्किल सर से गायब हुए बाल, देखें
Rahul Gandhi Assam visit: ‘हमें सजा दिलाने चले थे… खुद हैं बेल पर’! असम में राहुल गांधी पर जमकर बरसे सीएम हिमंत सरमा
Bangalore bomb threat: दिल्ली के बाद बेंगलुरु भी खतरे में! 40 स्कूलों को मिली बम की धमकी से मचा हड़कंप
Pingback: Sri Lanka: श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने संसदीय चुनाव को लेकर किए कई एलान, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का भी व
Pingback: Donald Trump: इंडिया कॉकस के प्रमुख माइक वाल्ज होंगे ट्रंप के सुरक्षा सलाहकार, भारत को मिल सकता है बड़ा फा
Pingback: USA News: मार्को रूबियो बन सकते हैं अमेरिका के नए विदेश मंत्री, कभी डोनाल्ड ट्रंप को बताया था सबसे घटिय
Pingback: BB 18: सलमान ने जानबूझकर उड़ाया अरफीन खान के प्रोफेशन का मजाक? ऋतिक रोशन के माइंड कोच ने आखिरकार तोड़
Pingback: Rupali Ganguly: रूपाली गांगुली के मुकदमा ठोकते ही खुली सौतेली बेटी की बुद्धि! ईशा वर्मा ने उठाया यह कदम - नौ
Pingback: Aryan Khan: 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर', जानिए शाहरुख ने क्यों लिखा फिल्म 'जवान' का ये ड