News
Israel News: नेतन्याहू और ट्रंप के बीच फोन पर हुई खास बातचीत; इस्राइली पीएम बोले- पश्चिम एशिया का नक्शा बदल देंगे

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Israel News: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बात की। नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी कर इसकी जानकारी दी। नेतन्याहू ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी, अहम और गर्मजोशी भरी बातचीत हुई। नेतन्याहू ने ये भी कहा कि उन्होंने ट्रंप को बताया कि इस्राइल को इस लड़ाई को खत्म करने के लिए क्या मदद चाहिए।
Israel News: गाजा में इस्राइली हमले में 45 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान
हमास ने बीते साल 7 अक्तूबर को इस्राइल पर बड़ा आतंकी हमला किया था, जिसमें 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। (Israel News) अभी भी 100 लोग हमास की कैद में हैं। इस हमले के जवाब में इस्राइल ने गाजा पर हवाई और जमीनी हमला किया, जिसमें 45 हजार से ज्यादा लोग मारे गए। हमास का पूरा नेतृत्व खत्म हो चुका है, लेकिन अभी भी इस्राइली बंधक गाजा में कैद हैं, जिन्हें छुड़ाने की कोशिशें जारी हैं।

नेतन्याहू ने वीडियो संदेश में ट्रंप से हुई बातचीत पर कहा कि ‘ये बहुत दोस्ताना और अहम बातचीत रही। हमने इस्राइली जीत के बारे में बात की, साथ ही बंधकों को छुड़ाने की कोशिशों पर भी चर्चा की। (Israel News) ‘ नेतन्याहू ने कहा कि ‘इस्राइल, बंधकों को घर वापस लाने के लिए लगातार काम कर रहा है और मैं ये कहना चाहता हूं कि हम इसके बारे में जितना कम बात करेंगे, उतना ही बेहतर होगा और भगवान की मदद से हम जरूर सफल होंगे।’
‘पश्चिम एशिया का बदल देंगे नक्शा’
रविवार को इस्राइली पीएम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में नेतन्याहू ने कहा कि ‘मैंने कहा था कि हम पश्चिम एशिया का नक्शा बदल देंगे और अब ये ही हो रहा है। (Israel News) सीरिया अब पहले वाला सीरिया नहीं है। लेबनान और गाजा भी अब पहले जैसे नहीं हैं। ईरान भी वैसा नहीं है। हम हिजबुल्ला को सशस्त्र नहीं होने देंगे। यह इस्राइल की परीक्षा है और हमें इसे पूरा करना ही होगा।

सीरिया को दी चेतावनी
सीरिया में बशर अल असद सरकार के सत्ता से हटने के बाद वहां हयात तहरीर अल शाम के नेतृत्व में बागी सत्ता पर काबिज हुए हैं। सीरिया में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही इस्राइल द्वारा सीरिया में भी हवाई हमले किए जा रहे हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरियाई सेना द्वारा गोलन हाइट्स इलाके में जो पोस्ट खाली छोड़ दी गई हैं, अब उन पर इस्राइली सैनिक काबिज हो गए हैं। (Israel News) इस्राइली सेना का कहना है कि वे कोशिश कर रहे हैं कि भविष्य में गोलन हाइट्स इलाके से इस्राइल पर हमले न हो सकें। हालांकि इस्राइल ने ये भी कहा कि सीरिया की अंदरूनी राजनीति में दखल का उनका कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर नई सरकार ने ईरान की मदद की और हिजबुल्ला को हथियार देने की कोशिश की तो इसका बुरा अंजाम होगा।
You may like
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा