विदेश
Israel on Fire: हिजबुल्लाह ने इतने रॉकेट दागे कि इजरायल के जंगलों में लगी भयानक आग… Video
Published
6 महीना agoon
By
News DeskHezbollah आंतकियों ने इजरायल के उत्तरी इलाके में इतने रॉकेट और ड्रोन हमले किए कि उससे जंगल में भयानक आग लग गई है. इजरायल के सैनिक और फायर फाइटर्स इस विशालकाय आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ घर जले हैं लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के रॉकेट और ड्रोन अटैक की वजह से उत्तरी इजरायल के जंगलों में आग लग गई है. यह आग बेहद भयावह है. इजरायली अग्निशमन दल इसे बुझाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस ने कई स्थानों पर रास्ता और मुख्य राजमार्गों को बंद कर दिया है, ताकि लोग आग वाले इलाके में न जाएं.
बहुत से इजरायली नागरिक जो लेबनान की सीमा के पास रहते हैं, उनके घरों के आसपास जंगल जल रहा है. हालांकि यहां के निवासियों को महीनों पहले ही सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया था. क्योंकि हिजबुल्लाह आतंकी लगातार इजरायल पर हमला कर रहे थे. साथ ही इजरायल भी उनका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि हिजबुल्लाह के रॉकेट और ड्रोन्स की वजह से लगी जंगली आग की वजह से कुछ इजरायली घर भी जले हैं. इजरायली मिलिट्री ने आग बुझाने के लिए जरूरी यंत्र और सैनिकों को भेजा है. आग तेजी से फैली कि उसे रोकना मुश्किल हो रहा है. आग फैलने की वजह सूखा और गर्म मौसम भी है.
सैकड़ों एकड़ जमीन और जंगल आग की चपेट में
आग बुझाने के प्रयास में छह मिलिट्री जवान जख्मी भी हुए हैं. इजरायली मिलिट्री ने बयान जारी करके कहा है कि इजरायली सेना ने आग वाली जगहों पर काबू पा लिया है. फिलहाल किसी इंसानी जिंदगी को आग से खतरा नहीं है. इजरायल के वन विभाग ने कहा कि आग ने सैकड़ों एकड़ जंगल को जला दिया है. नियंत्रण का प्रयास जारी है.
किरयात श्मोना कस्बे को बचाने का किया जा रहा प्रयास
उधर, इजरायल की नेशनल फायर सर्विस ने अपने फायरफाइटर्स को अलर्ट पर रहने को कहा है. सैकड़ों अग्निशमन दल कर्मी रात में भी आग बुझाने का काम कर रहे हैं. सबसे बुरी हालत किरयात श्मोना कस्बे की है. यहां पर आग के निशाने पर एक लाइन से कई घर हैं. जिन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है
You may like
Pakistani in Saudi Arabia: सऊदी अरब ने पाकिस्तान को लगाई ऐसी फटकार कि शहबाज सरकार बोलने लगी- सॉरी, आगे ऐसा नहीं होगा
Kangana Ranaut: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के डेब्यू को लेकर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, बोलीं- सिर्फ मेकअप करने…
A R Rahman Religion: ए आर रहमान ने क्यों अपनाया था इस्लाम? हिंदू एस्ट्रोलॉजर ने दिया था ये मुस्लिम नाम
Kashmera Shah Health: कश्मीरा शाह की एक्सीडेंट के बाद ऐसी है हालत, नाक पर लगी गंभीर चोट, बेड के सिरहाने रखी हनुमान चालीसा
Kajal Raghwani Wedding Date: काजल राघवानी कर रहीं हैं मिस्ट्री मैन को डेट, शादी की तारीख का खुद किया खुलासा
Anil Deshmukh News: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट