Connect with us

News

Jammu Kashmir News:श्रीनगर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, चार लोगों की मौत; तीन बचाए गए

Published

on

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की झेलम नदी में एक नाव पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन का उपचार चल रहा है। यह दर्दनाक हादसा श्रीनगर के गंडाबल-बटवारा इलाके में हुआ है। नाव में कुछ श्रमिक और स्कूली छात्र सवार थे। दुर्घटनास्थल के पास मौजूद पुलिस ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया।श्रीनगर स्थित एसएमएचएस अस्पताल के सुपरिनटेंडेट डॉ मुजफ्फर जरगर ने बताया कि अस्पताल में लाए गए सात लोगों में से चार की मृत्यु हो चुकी है। तीन अन्य उपचाराधीन हैं।

Jammu Kashmir News:मृतकों की पहचान

वहीं नाव पलटने की घटना में जान गंवाने वालों की पहचान शब्बीर अहमद (26), 32 और 18 वर्षीय दो महिलाएं व गुलजार अहमद (41) के रूप में हुई, जिन्हें एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में मृत घोषित कर दिया गया।अधिकारियों ने बताया कि घटना की खबर का पता चलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया। बारिश के कारण जल स्तर में वृद्धि होने से होने वाली संभावित आपदाओं का सामना करने के लिए (SDRF )अच्छी तरह से तैयार होती है।

Jammu Kashmir News:कई दिनों से है बारिश-बर्फबारी का दौर

जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे नदियों का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इस स्थिति में, पुंछ-राजौरी जिलों को भी कश्मीर में बड़ी चिंता है। मुगल रोड पर हिमपात का प्रकोप ट्रैफिक में बाधा डाल सकता है, और इससे यातायात में असुविधा हो सकती है।वहीं, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव हो गया है। जहां एक ओर ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से लोग परेशान हैं ,वहीं बारिश के दौर में निचले इलाकों में नदियों का उफान होना संभव है, जिससे स्थानीय लोगों को सतर्क रहना चाहिए। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में ऐसे ही हालात बने रहेंगे

Jammu Kashmir News:फिर जारी हुआ अल

दरअसल, इस दौरान उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया है। आज के लिए भी मौसम विभाग ने ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 20 अप्रैल से घाटी में फिर मौसम बदलने जा रहा है। जिसके चलते स्थानीय लोगों और पर्यटकों की समस्या और बढ़ सकती है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *