News
Kanpur News : पिता की चिता को आग देने से पहले बेटे की हो गयी मौत गंगा में समाया शव
Published
9 महीना agoon
By
News DeskKanpur News : ककवन थानाक्षेत्र में किसान सतीश सिंह (65) काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और सोमवार को उनकी मौत हो गयी।
Kanpur News : पिता की मौत के बाद, उनका अंतिम संस्कार करने जिले के ककवन थानाक्षेत्र में पुत्र गंगा में समा गया। दो मौतों के बाद, घर में एक अजीबोगरीब माहौल है। बीमारी से पिता की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार करने के लिए बेटा घाट पर गया था। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश की जा रही है।
पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया छोटा बेटा
जैसा कि मिली जानकारी के अनुसार, ककवन थानाक्षेत्र के मुनौव्वरपुर गाँव में निवास करने वाले किसान सतीश सिंह (65) काफी दिनों से बीमार थे। उन्होंने इलाज कराया, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआऔर आज सोमवार को उनकी मौत हो गयी। पिता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने के लिए परिवारी जन आस पड़ोस के लोग और रिश्तेदार के साथ अरौल के आंकिन घाट लेकर पहुंचे।
बचाव के लिए उछला बड़ा भाई और पड़ोसी युवक
अंतिम संस्कार के आयोजन के बाद, पंडित ने मृतक के शव को गंगा में स्नान करने का सुझाव दिया। वहाँ, मृतक का 30 वर्षीय पुत्र विनय गंगा में स्नान करने लगा। नहाते समय, उसका पैर गंगा के गहराई में फंस गया और देखते ही देखते नदी में समा गया। विनय को गंगा में डूबता देख बड़ा भाई विजय व गॉव का युवक अंशुमान सिंह भी गंगा में कूद गये।
तीनों को डूबते देख घाट किनारे खड़े स्थानीय लोगों ने गंगा में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद विजय व अंशुमान को बाहर निकाल लिया। लेकिन विनय गंगा में डूब गया। हादसे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस गोताखोर की सहायता से युवक की तलाश में जुटी हुई है। घटना की सूचना जब मुनौव्वरपुर गॉव पहुंची तो पूरे गाँव में एक दुखद घटना घटी है। पिता की चिता को जलाने से पहले ही बेटे की मौत ने सभी को गहरी चोट पहुंचाई है। इस दुखद घटना ने गाँव में शोक का वातावरण बिखेर दिया है।
You may like
Maha kumbh 2025: महाकुंभ में सियासत, मुलायम सिंह की मूर्ति लगने के बाद अब बीजेपी ने उठाया बड़ा कदम
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान
Uttar Pradesh: पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया सम्मानित
Germany News: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में घुसी गाड़ी ने मचाया आतंक, 2 लोगों की मौत, 68 घायल
Mukesh Khanna Reaction: सोनाक्षी सिन्हा की लताड़ के बाद मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, बोले- ‘मैं सरप्राइज्ड हूं तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया’
Congress Protest: लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, प्रभारी अविनाश पांडे नजरबंद, हिरासत में कई कार्यकर्ता
Pingback: Lok sabha Electio 2024 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड में किया रोड शो... - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Ram Lalla Surya Tilak : राम के ललाट पर भास्कर ने तिलक लगाकर किया अभिनंदन, दिखी अनोखी छटा, मंत्रमुग्ध हुए देशवासी