Connect with us

News

Kanpur News : पिता की चिता को आग देने से पहले बेटे की हो गयी मौत गंगा में समाया शव

Published

on

Kanpur News : पिता की चिता को आग देने से पहले बेटे की हो गयी मौत गंगा में समाया शव

Kanpur News : ककवन थानाक्षेत्र में किसान सतीश सिंह (65) काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और सोमवार को उनकी मौत हो गयी।

Kanpur News : पिता की मौत के बाद, उनका अंतिम संस्कार करने जिले के ककवन थानाक्षेत्र में पुत्र गंगा में समा गया। दो मौतों के बाद, घर में एक अजीबोगरीब माहौल है। बीमारी से पिता की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार करने के लिए बेटा घाट पर गया था। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश की जा रही है।

पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया छोटा बेटा

जैसा कि मिली जानकारी के अनुसार, ककवन थानाक्षेत्र के मुनौव्वरपुर गाँव में निवास करने वाले किसान सतीश सिंह (65) काफी दिनों से बीमार थे। उन्होंने इलाज कराया, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआऔर आज सोमवार को उनकी मौत हो गयी। पिता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने के लिए परिवारी जन आस पड़ोस के लोग और रिश्तेदार के साथ अरौल के आंकिन घाट लेकर पहुंचे।

बचाव के लिए उछला बड़ा भाई और पड़ोसी युवक

अंतिम संस्कार के आयोजन के बाद, पंडित ने मृतक के शव को गंगा में स्नान करने का सुझाव दिया। वहाँ, मृतक का 30 वर्षीय पुत्र विनय गंगा में स्नान करने लगा। नहाते समय, उसका पैर गंगा के गहराई में फंस गया और देखते ही देखते नदी में समा गया। विनय को गंगा में डूबता देख बड़ा भाई विजय व गॉव का युवक अंशुमान सिंह भी गंगा में कूद गये।

गंगा में डूबते युवक की तलाश

तीनों को डूबते देख घाट किनारे खड़े स्थानीय लोगों ने गंगा में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद विजय व अंशुमान को बाहर निकाल लिया। लेकिन विनय गंगा में डूब गया। हादसे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस गोताखोर की सहायता से युवक की तलाश में जुटी हुई है। घटना की सूचना जब मुनौव्वरपुर गॉव पहुंची तो पूरे गाँव में एक दुखद घटना घटी है। पिता की चिता को जलाने से पहले ही बेटे की मौत ने सभी को गहरी चोट पहुंचाई है। इस दुखद घटना ने गाँव में शोक का वातावरण बिखेर दिया है।

Continue Reading
2 Comments

2 Comments

  1. Pingback: Lok sabha Electio 2024 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड में किया रोड शो... - India 24x7 Live TV | Latest News Updates

  2. Pingback: Ram Lalla Surya Tilak : राम के ललाट पर भास्कर ने तिलक लगाकर किया अभिनंदन, दिखी अनोखी छटा, मंत्रमुग्ध हुए देशवासी

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *