Connect with us

News

Jaya Prada: जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में आज सुनवाई, कई बार जारी हो चुके हैं गैर जमानती वारंट

Published

on

Jaya Prada: फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. इस मामले में कोर्ट से फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं. (Jaya Prada) जया प्रदा को कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराने के लिए आना है लेकिन, वो कोर्ट के बार बार सम्मन के बावजूद हाजिर नहीं हो रही हैं.

जया प्रदा को कोर्ट में हाजिर नहीं होने की वजह से इससे पहले 3 सितम्बर को कोर्ट ने उनके खिलाफ फिर गैर जमानती वारंट जारी किया है. ऐसे में आज होने वाली सुनवाई में भी जया प्रदा के गवाही देने अदालत पहुंचेंगी या नहीं इसे लेकर अब भी संशय बना हुआ है.

Jaya Prada: क्या है पूरा मामला?

दरअसल आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन, सपा महासचिव आजम खान, पूर्व सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम, सँभल के सपा नेता फिरोज खान, रामपुर के पूर्व नगर पालिकक अध्यक्ष अजहर खान सहित कई सपा नेता आरोपी हैं. (Jaya Prada) जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में सपा नेताओं पर यह मुकदमा 2019 में मुरादाबाद के कटघर थाने में पुलिस ने दर्ज किया था.

साल 2019 के लोक सभा चुनाव में रामपुर सीट से सपा के आजम खान को जीत मिली थी. जीत के बाद मुरादाबाद में आजम खान के लिए स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुरादाबाद के तत्कालीन सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा पर मंच से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जया प्रदा के मीडिया प्रभारी मुस्तफा हुसैन की तहरीर पर मुरादाबाद पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी का मुकदमा दर्ज किया था.

मुस्तफा हुसैन ने मुरादाबाद सांसद डॉ एसटी हसन, सपा नेता आजम खान, अब्दुल्लाह आजम, कार्यक्रम के आयोजक आरिज मियां सहित कई सपा नेताओं को आरोपी बनाया था. मामले की सुनवाई मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है. बार-बार बुलाए जाने के बाद भी जया प्रदा पेशी पर हाजिर नहीं हो रही हैं. लगातार कोर्ट से गैर हाजिर रहने पर पिछली सुनवाई में जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. अब एक बार फिर कोर्ट सुनवाई पर नजर रहेगी की जया प्रदा गवाही दर्ज कराने अदालत पहुंचती हैं या नहीं.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *