News
Jharkhand: पूर्व CM चंपई सोरेन को एस्कॉर्ट कर लौट रहे जवानों की गाड़ी पलटी, पुलिसकर्मी की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Jharkhand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का एस्कॉट कर लौट रहे पुलिसकर्मियों से भरा वाहन सड़क हादसे के दौरान पलट गया। वाहन में सवार एक जवान वीरबान सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि, वाहन में सवार एसआई मनोज भगत सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती किया गया है। घटना मंगलवार की देर रात मुड़िया मोड़ के समीप की है।
Jharkhand: यह है मामला
पूर्व मुख्यमंत्री तीन दिन के दिल्ली दौरे के बाद अपने घर जिलिंगगोड़ा लौट रहे थे। (Jharkhand) उन्हें एस्कॉट करने के लिए सरायकेला पुलिस लाइन से एक एसआई सहित पांच पुलिसकर्मी गए थे।
एस्कॉट कर लौटने के दौरान मुड़िया मोड़ के समीप विपरित दिशा से आ रहे वाहन के साथ पुलिसकर्मी की वाहन की टक्कर हो गई, जिससे पुलिसकर्मियों का वाहन पलट गया।

वाहन पलटने व टक्कर होने के कारण वाहन में मौजूद पुलिसकर्मी वीरबान सिंह की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार एसआई मनोज भगत, सिपाही हरिश लागुरी, दयाल महतो, सावन चंद्र हेम्ब्रम व सिलास मिलसन लकड़ा गंभीर रुप से घायल हो गए।
टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने घायल पुलिसकर्मियों को टीएमएच रेफर कर दिया।

सरायकेला थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के वाहन का एस्कॉट कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी पर विपरित दिशा से आ रही वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर एक सिपाही की मौत हो गई और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
You may like
Maharashtra News: मनसे नेता ने गैर मराठी महिला को मारा थप्पड़, मराठी भाषियों का अपमान करने का आरोप
Sapna Choudhary : सपना चौधरी के कार्यक्रम में बवाल, कमरे में घुसने लगी भीड़, गाली-गलौज के बाद गोली मारने की दी धमकी
Premanand Ji Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से मांगी दुआ, अब सुफियान को मिल रही है धमकियां
Durgapur Gangrape Case: पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अब भी फरार
Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह को ज्योति सिह पर था शक, उनके बुआ का बेटा बना वजह, देखें वीडियो
PM Kisan Yojana 2025: अक्टूबर-नवंबर में आ सकते हैं पैसे, जानिए कैसे ट्रैक करें भुगतान
Pingback: Khel Khel Mein Box Office Day 6: अक्षय कुमार पर 'मंगल' भारी, छठे दिन का कलेक्शन कर देगा शॉक्ड - भारतीय समाचार: ताज़ा