News
Jharkhand: पूर्व CM चंपई सोरेन को एस्कॉर्ट कर लौट रहे जवानों की गाड़ी पलटी, पुलिसकर्मी की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Jharkhand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का एस्कॉट कर लौट रहे पुलिसकर्मियों से भरा वाहन सड़क हादसे के दौरान पलट गया। वाहन में सवार एक जवान वीरबान सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि, वाहन में सवार एसआई मनोज भगत सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती किया गया है। घटना मंगलवार की देर रात मुड़िया मोड़ के समीप की है।
Jharkhand: यह है मामला
पूर्व मुख्यमंत्री तीन दिन के दिल्ली दौरे के बाद अपने घर जिलिंगगोड़ा लौट रहे थे। (Jharkhand) उन्हें एस्कॉट करने के लिए सरायकेला पुलिस लाइन से एक एसआई सहित पांच पुलिसकर्मी गए थे।
एस्कॉट कर लौटने के दौरान मुड़िया मोड़ के समीप विपरित दिशा से आ रहे वाहन के साथ पुलिसकर्मी की वाहन की टक्कर हो गई, जिससे पुलिसकर्मियों का वाहन पलट गया।

वाहन पलटने व टक्कर होने के कारण वाहन में मौजूद पुलिसकर्मी वीरबान सिंह की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार एसआई मनोज भगत, सिपाही हरिश लागुरी, दयाल महतो, सावन चंद्र हेम्ब्रम व सिलास मिलसन लकड़ा गंभीर रुप से घायल हो गए।
टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने घायल पुलिसकर्मियों को टीएमएच रेफर कर दिया।

सरायकेला थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के वाहन का एस्कॉट कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी पर विपरित दिशा से आ रही वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर एक सिपाही की मौत हो गई और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
You may like
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स
PM Modi: ‘मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक’; फ्रांस-अमेरिका की यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी
US Politics: ट्रंप के फैसलों को कानूनी चुनौती, उपराष्ट्रपति वेंस-मस्क बोले- अमेरिकी अदालतों के अधिकार पर सवाल
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत
World News: सीरिया के पास रूसी जहाज में लगी आग; नेपाल टेलीकॉम के पूर्व MD समेत दो के खिलाफ केस दर्ज
Pingback: Khel Khel Mein Box Office Day 6: अक्षय कुमार पर 'मंगल' भारी, छठे दिन का कलेक्शन कर देगा शॉक्ड - भारतीय समाचार: ताज़ा