News
Kanchanjungha ExpressTrain Accident : बंगाल में बड़ा रेल हादसा: कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, 15 की मौत, 30 घायल, PM मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Kanchanjungha ExpressTrain Accident : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया है। इसमें कई लोग घायल हुए हैं। एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रक्कर मार दी है। इस टक्कर से एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी क्षतिग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है।
टक्कर लेने के बाद से कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन यात्री बोगियों से नीचे उतर आए हैं और सभी रेलवे लाइन के पास खड़े हो गए हैं। घटनास्थल पर अफराफतरी के बीच यात्रियों में डर का माहौल छा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है।
बंगाल: कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में 5 लोगों की मौत, रेलमंत्री ने हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण#WestBengal #TrainAccident #india24x7livetv #BreakingNews #latestnews pic.twitter.com/oYH6lzYCUw
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 17, 2024
Kanchanjungha ExpressTrain Accident : मालगाड़ी ने पीछे से मारी कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर
यह हादसा दार्जिलिंग जिले के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब निजबाड़ी स्टेशन के पास हुआ है, यहां पर सियालदाहा जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने सोमवार सुबह 9 बजे के करीब पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों ट्रेन की कई कई बोगियां पटरी से उतर गईं और कई बोगियां हवा में कई फीट उछल गई हैं तो एक्सप्रेस ट्रेन की एक सामान बोगी इंजन पर चढ़ गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही नॉर्थईस्ट फ्रंटियर के आलाधिकारी मौके स्थल पर पहुंच गए। राहत बचाव का अभियान शुरू कर दिया। घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचा जा रहा है। साथ ही, ट्रैक से बोगियों को हटाने का काम शुरू हो गया है, ताकि रेलवे ट्रैक पर फिर से आवागम सुचार रूप से चालू हो सके। इस घटना में पहले दो लोगों की मौत और 5 लोगों घायल हुई थे, वहीं, अब मौतों का आंकड़ा 15 हो गया है, जबकि30 लोग घायल हुए हैं।

Kanchanjungha ExpressTrain Accident : हादसे के बाद एक्सप्रेस हुई सियालदह की ओर रवाना
घटना पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने बयान जारी कर कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में एक मालगाड़ी सियालदह जाने वाली डीएन कंचनजंगा एक्सप्रेस से पीछे से टकरा गई है। आपातकालीन चिकित्सा दल को मौके पर भेजा गया है। 5-6 लोगों के घायल होने की सूचना है। दो लोगों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से भारी बारिश के बीच बचाव अभियान जारी है। हादसे के बाद एक्सप्रेस ट्रेन की जांच करने के बाद सियालदह के लिए रवाना हो गई है। यह ट्रेन अगरतला से कोलकाता के सियालदह जा रही थी। सियालदाह स्टेशन पर आपातकालीन सहायता डेस्क खोली गई है।

कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे यह हादसा हुआ है। धीरे धीरे मृतकों और घायलों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। खबर लिखे जाने के बाद इस हादसे में अभी तक 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोगों की घायल हुई हैं। दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने कहा कि इस दुर्घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है जबकि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। स्थिति बहुत गंभीर है।
Kanchanjungha ExpressTrain Accident : अश्विनी वैष्णव ने कहा, दुर्भाग्यपूर्ण घटना
इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कहा कि नॉर्थईस्ट फ्रंटियर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी हैं। रेलवे, एनडीआरएप और एसडीआरएफ समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
Kanchanjungha ExpressTrain Accident : सीएम बनर्जी ने घटना पर प्रकट किया शोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि डॉक्टरों और आपदा प्रतिक्रिया टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है.उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है। डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा दल को बचाव, बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Kanchanjungha ExpressTrain Accident : PM मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया उनके प्रति संवेदना है. पीएम मोदी ने प्रार्थना की है कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. उन्होंने साथ ही ये भी बताया है कि उन्होंने घटना को लेकर अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया है. पीएम ने मुआवजे की भी घोषणा की है. रेल दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
You may like
America-Israel: नहीं इसपर Iran ने लगा दिया युद्ध छेड़ने का इल्जाम, सामने आया नया विलेन, इन 2 भयंकर गलतियों का लगा आरोप
PM Modi: PM मोदी का पावरफुल मिशन शुर, दो दिन में करेंगे तीन राज्यों का तूफानी दौरा, बिहार से आगाज़
Raja Raghuvanshi Murder Case: मुस्लिम महिलाओं के बुर्के में गाज़ीपुर आई थी सोनम, 30,000 रुपये में कराई थी टैक्सी बुक, राजा रघुवंशी मर्डर केस में ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा
Amit Shah on Indian Languages: अंग्रेजी बोलने वालों को जल्द आएगी शर्म, अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- भारतीय भाषाएं ही हमारी असली पहचान
Uttarakhand News: उत्तराखंड दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, योग दिवस समारोह से लेकर विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तक
Nitin Gadkari FASTag Update: फ्री-फ्री-फ्री! अब मात्र ₹3000 में मिलेगा FASTag VIP पास, टोल पर नहीं रुकेगी गाड़ी, जानें कैसे मिलेगा ?
Pingback: Eid Ul Adha 2024 : देशभर में ईद-उल-अजहा की धूम, कुर्बानी का दौर शुरू,जानिए क्यों मनाया जाता है ईद-अल-अजहा - भारत