News
Kangana Ranaut Slapped News : कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर को इस पार्टी ने भिजवाया सोने का तोहफा

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Kangana Ranaut Slapped News : बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमांचल के मंडी से नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान कुलविंदर कौर को भले ही संस्पेंड कर दिया गया हो। लेकिन जहाँ कई लोग कुलविंदर कौर द्वारा कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग कुलविंदर कौर का पक्ष भी ले रहे हैं।
बता दे कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद कुलविंदर कौर को ना केवल संस्पेंड ही किया गया। बल्कि कुलविंदर को तुरंत ही पुलिस हिरासत में भी ले लिया गया। जिसके बाद लगातार कुलविंदर की रिहाई की मांग की जा रही हैं। तो वहीं कुलविंदर कौर की रिहाई के लिए जुलूस भी निकाले गए हैं। अब जाकर एक पार्टी ने कुलविंदर कौर के लिए सोने का गिफ्ट भेजवाया है।
Ahmedabad : अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और EDGE ग्रुप ने रक्षा और सुरक्षा में ऐतिहासिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए#Ahmedabad #india24x7livetv #BreakingNews pic.twitter.com/Bd0BXosqWq
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 11, 2024
Kangana Ranaut Slapped News : कुलविंदर कौर को ये पार्टी देगी सोने का गिफ्ट-
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जबसे कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारा गया है। तबसे इस मामले ने तुल पकड़ ली है। जहाँ कुछ लोग कंगना की साइड ले रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग कुलविंदर कौर का समर्थन कर रहे हैं। इन सबके बीच अब थानथाई पेरियार द्रविदार कड़गम (TPDK) पार्टी ने कुलविंदर कौर के लिए एक सोने की अंगूठी भेजने का फैसला लिया है। इस अंगूठी में पेरियार की तस्वीर भी है।

TPDK के महासचिव केयू रामाकृष्णन ने कहा कि हम 8 ग्राम सोने की रिंग भेजने की योजना बना रहे हैं। हम चाहते हैं कि किसानों के लिे निर्भीक तरीके से खड़ी होने वाली महिला को सम्मानित किया जाए। बता दें कि कुंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बात कुलविंदर कौर ने बोला था कि धरने पर बैठे किसानों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कंगना ने किया था। और उस धरने पर मेरी माँ भी बैठी हुई थी।

रामकृष्ण ने कहा कि हम कुलविंदर कौर के घर के एड्रेस पर रिंग भेज देंगे। अगर वह कुरियर को स्वीकार नहीं करेंगी। तो हम अपने किसी सदस्य को उनके घर भजेंगे। हमारा कोई साथी ट्रेन या फ्लाइट से उनके घर जाएगा और पेरियार की कुछ पुस्तकें भी गिफ्ट करेगा।
रविवार को मोहाली में सीआईएसएफ के समर्थन में भी रैली निकाली गई थी। लोगों की मांग थी की इस पूरे मामले की जांच की जाए। और कुलविंदर कौर की एफआईआर रद्द कर दी जाए। तीन सदस्यीय एसआईटी टीम बनाई है। एसटपी सिंटी हरबीर सिंह अटवाल की अगुआई में यह टीम जांच करेगी।

Kangana Ranaut Slapped News : पंजाब के सीएम ने इस मामले पर दिया बयान

पंजाब के सीएम भगवत मान सिंह ने सोमवार को कहा कि सीआईएसएफ महिला कुलविंदर कौर ने गुस्से के चलते कंगना रनौत को थप्पड़ मार होगा। उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ उसपर खेद है। बता दे कि कुलविंदर कौर को बहुत सारे लोग बहादुर और वीरांगना कह रहे हैं। तो वहीं पंजाब में कई जगह पर कुलविंदर कौर के लिए लड्डू भी बांटे जा रहे हैं।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Bihar Assembly Election: बिहार में प्रचार के लिए 20 हेलीकॉप्टर बुक, पता है एक दिन में एक चॉपर का कितना खर्च आएगा?
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Pingback: Odisha and Andhra Pradesh Oath Ceremonies : चौथी बार चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के सीएम पद की ली शपथ - भारतीय समाचार: ताज