News
Hapur News : हापुड़ में टोल टैक्स मांगने पर बूथ पर बुलडोजर चलाने वाला चालक गिरफ्तार, नशे में तीन वाहनों को मारी टक्कर

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Hapur News : यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली -लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल मांगने पर जेसीबी चालक द्वारा टोल पर तोड़ फोड़ कर दी थी। जिसको लेकर एसपी नें आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। आरोपी चालक को गिरफ्तार करने के लिए सभी थाना प्रभारियों की टीम सड़कों पर उतर गईं।
हापुड : हाईवे पर टोल मांगा, तो गुस्से में JCB चालक ने की तोड़फोड़ #JCB #Hapur #UttarPradesh #india24x7livetv pic.twitter.com/vcY3ySwqgG
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 11, 2024
मगर आरोपी चालक पांच थानों की सीमा को पार करते हुए गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में पहुंच गया। जहाँ गढ़ कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फरार होते समय आरोपी चालक ने एक कार और दो बाइकों में भी टक्कर मारी थी। इस हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। आरोपी नशे की हालत में जेसीबी चला रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hapur News : नशे की हालत में चालक ने तीन वाहनों को मारी टक्कर

छिजारसी टोल प्लाजा के मैनेजर अजीत चौधरी ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक जेसीबी संचालक से टोल मांगने पर उसने टोल प्लाजा के कई बूथ क्षतिग्रस्त कर दिए थे। इसके साथ ही टोल कर्मियों को भी जान से मारने का प्रयास किया था। टोलकर्मी डरकर जेसीबी के आसपास से भाग खड़े हुए थे। टोल प्लाजा के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ज़ब टोल कर्मियों ने शोर मचाया तो जेसीबी चालक मौके से जेसीबी लेकर फरार हो गया। नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर खुलेआम इस तरह की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Hapur News : हत्या का प्रयास धाराओं में दर्ज मुकदमा

एसपी अभिषेक वर्मा नें बताया कि जेसीबी चालक को गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव पलवाडा रोड़ से गिरफ्तार कर जेसीबी को सीज किया गया है। आरोपी चालक नशे की हालत में जेसीबी चला रहा था। आरोपी नें पूछताछ में अपना नाम धीरज निवासी बदायू जनपद बताया हैं। आरोपी के खिलाफ पिलखुवा कोतवाली में हत्या का प्रयास धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वही गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ अन्य वाहनों में टक्कऱ मारने के मामले सहित गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
You may like
Prabhas News: प्रभास की रियल फोटो हुई वायरल पहचान पाना मुश्किल सर से गायब हुए बाल, देखें
Rahul Gandhi Assam visit: ‘हमें सजा दिलाने चले थे… खुद हैं बेल पर’! असम में राहुल गांधी पर जमकर बरसे सीएम हिमंत सरमा
Bangalore bomb threat: दिल्ली के बाद बेंगलुरु भी खतरे में! 40 स्कूलों को मिली बम की धमकी से मचा हड़कंप
ICC Punished England On Lord’s Test: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बावजूद जुर्माना और WTC रैंकिंग में गिरावट!
IndiGo Flight Engine Failed: इंडिगो विमान का इंजन फेल, दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट की मुंबई में आपात लैंडिंग
Mamata Banerjee: ‘महाराष्ट्र में नाम कटवाकर जीते, अब बिहार में दोहराने की तैयारी…’, ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला
Pingback: Kangana Ranaut Slapped News : कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर को इस पार्टी ने भिजवाया सोने का तोहफा - भारती