News
Kangana Ranaut Slapped News : कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर को इस पार्टी ने भिजवाया सोने का तोहफा
Published
6 महीना agoon
By
News DeskKangana Ranaut Slapped News : बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमांचल के मंडी से नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान कुलविंदर कौर को भले ही संस्पेंड कर दिया गया हो। लेकिन जहाँ कई लोग कुलविंदर कौर द्वारा कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग कुलविंदर कौर का पक्ष भी ले रहे हैं।
बता दे कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद कुलविंदर कौर को ना केवल संस्पेंड ही किया गया। बल्कि कुलविंदर को तुरंत ही पुलिस हिरासत में भी ले लिया गया। जिसके बाद लगातार कुलविंदर की रिहाई की मांग की जा रही हैं। तो वहीं कुलविंदर कौर की रिहाई के लिए जुलूस भी निकाले गए हैं। अब जाकर एक पार्टी ने कुलविंदर कौर के लिए सोने का गिफ्ट भेजवाया है।
Kangana Ranaut Slapped News : कुलविंदर कौर को ये पार्टी देगी सोने का गिफ्ट-
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जबसे कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारा गया है। तबसे इस मामले ने तुल पकड़ ली है। जहाँ कुछ लोग कंगना की साइड ले रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग कुलविंदर कौर का समर्थन कर रहे हैं। इन सबके बीच अब थानथाई पेरियार द्रविदार कड़गम (TPDK) पार्टी ने कुलविंदर कौर के लिए एक सोने की अंगूठी भेजने का फैसला लिया है। इस अंगूठी में पेरियार की तस्वीर भी है।
TPDK के महासचिव केयू रामाकृष्णन ने कहा कि हम 8 ग्राम सोने की रिंग भेजने की योजना बना रहे हैं। हम चाहते हैं कि किसानों के लिे निर्भीक तरीके से खड़ी होने वाली महिला को सम्मानित किया जाए। बता दें कि कुंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बात कुलविंदर कौर ने बोला था कि धरने पर बैठे किसानों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कंगना ने किया था। और उस धरने पर मेरी माँ भी बैठी हुई थी।
रामकृष्ण ने कहा कि हम कुलविंदर कौर के घर के एड्रेस पर रिंग भेज देंगे। अगर वह कुरियर को स्वीकार नहीं करेंगी। तो हम अपने किसी सदस्य को उनके घर भजेंगे। हमारा कोई साथी ट्रेन या फ्लाइट से उनके घर जाएगा और पेरियार की कुछ पुस्तकें भी गिफ्ट करेगा।
रविवार को मोहाली में सीआईएसएफ के समर्थन में भी रैली निकाली गई थी। लोगों की मांग थी की इस पूरे मामले की जांच की जाए। और कुलविंदर कौर की एफआईआर रद्द कर दी जाए। तीन सदस्यीय एसआईटी टीम बनाई है। एसटपी सिंटी हरबीर सिंह अटवाल की अगुआई में यह टीम जांच करेगी।
Kangana Ranaut Slapped News : पंजाब के सीएम ने इस मामले पर दिया बयान
पंजाब के सीएम भगवत मान सिंह ने सोमवार को कहा कि सीआईएसएफ महिला कुलविंदर कौर ने गुस्से के चलते कंगना रनौत को थप्पड़ मार होगा। उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ उसपर खेद है। बता दे कि कुलविंदर कौर को बहुत सारे लोग बहादुर और वीरांगना कह रहे हैं। तो वहीं पंजाब में कई जगह पर कुलविंदर कौर के लिए लड्डू भी बांटे जा रहे हैं।
You may like
Pushpa 2: उत्तरी अमेरिका में पहले दिन नंबर वन नहीं बन सकी ‘पुष्पा 2’, जानिए किन फिल्मों से रही पीछे?
Maharashtra Mahayuti: अब गृह मंत्रालय लेने पर अड़े एकनाथ शिंदे? शिवसेना बोली- जब फडणवीस उपमुख्यमंत्री थे तब…
Chitrakoot Road Accident: हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, छह की मौत और पांच घायल, अस्पताल में भर्ती
Lucknow News: आनंद गुप्ता बने NCP के प्रदेश महासचिव, संतोष श्रीवास्तव को मिला कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद
Rahul Gandhi: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर लगा जाम तो राहुल गांधी पर भड़क उठे लोग, घंटों के ट्रैफिक से हुए परेशान
Maharashtra Oath Ceremony: PM मोदी, अमित शाह, 1000 लाडली बहन…, देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह की गेस्ट लिस्ट आई सामने, जानें कौन-कौन होंगे शामिल
Pingback: Odisha and Andhra Pradesh Oath Ceremonies : चौथी बार चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के सीएम पद की ली शपथ - भारतीय समाचार: ताज