News
Kieron Pollard CPL 2024: 7 छक्के जड़कर कायरन पोलार्ड ने मचाया हाहाकार, अपने दम पर KKR फ्रेंचाइजी को दिलाई जीत

Published
12 महीना agoon
By
News Desk
Kieron Pollard CPL 2024: कायरन पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के एक मुकाबले में विस्फोटक बैटिंग की. उन्होंने 7 छक्के जड़कर मुश्किल मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिला दी. सेंट लूसिया किंग्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार को मैच खेला गया. (Kieron Pollard CPL 2024) इस मुकाबले में सेंट लूसिया ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने 6 विकेट गंवाकर मैचजीत लिया. इस मुकाबले में पोलार्ड दमदार बैटिंग की वजह से छा गए.

Kieron Pollard CPL 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ट्रिनबागो को जीत के लिए 11 गेंदों में 27 रनों की जरूरत थी. पोलार्ड ने चार छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी. (Kieron Pollard CPL 2024) उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए. पोलार्ड की इस पारी में कुल 7 छक्के शामिल रहे. सेंट लूसिया की ओर से 19वां ओवर फोर्डे लेकर आए. उनके ओवर की पहली गेंद डॉट रही. इसके बाद पोलार्ड ने एक छक्का जड़ दिया. इसके बाद तीसरी गेंद भी डॉट रही. लेकिन इस ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिए. उन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया.

सेंट लूसिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बनाए. इस दौरान रोस्टन चेज ने नाबाद 56 रन बनाए. (Kieron Pollard CPL 2024) उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के लगाए. चार्ल्स ने 14 गेंदों में 29 रन बनाए. वहीं कप्तान डु प्लेसिस ने 34 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने 19.1 ओवरों में मैच जीत लिया.
टीम के लिए शक्केरे पैरिस ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. इस दौरान एक चौका और छह छक्के लगाए. निकोलस पूरन ने 12 गेंदों में 17 रन बनाए.
You may like
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Pingback: Lakhimpur: खीरी बाढ़ में गुडवर्क के लिए मिली शाबाशी, डीएम ने किया सम्मानित - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Kareena Kapoor: बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद करीना ने पोस्टपोन कर दिया है अपना काम, इवे