News
Lucknow News: कुत्ते नोचकर खा रहे 5 दिन से लापता युवक का शव! 5 माह पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पुलिस टीम की ओर से दिखाई जा रही सख्ती के बावजूद अपराध और अपराधी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच लखनऊ के महिगंवा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम बोरे में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। (Lucknow News) शव की पहचान परसंऊ के रहने वाले 22 वर्षीय सुजीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सुजीत बीते 5 दिनों से लापता था। 4 मई को परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

Lucknow News: ग्रामीणों ने पुलिस को दी शव मिलने की सूचना, कुत्ते नोच रहे थे बॉडी
मिली जानकारी के अनुसार, महिगंवा थाना क्षेत्र में बीकेटी कुम्हरावां मार्ग पर दरियापुर चौराहे के पास गुरुवार की शाम ग्रामीणों को एक संदिग्ध बोरा नजर आया, जिसके आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे। ग्रामीणों ने पैयास जाकर देखा तो बोरे में एक शव मिला, जिसके अंगों को कुत्ते नोच रहे थे। (Lucknow News) आनन फानन में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे से शव को बाहर निकला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे के आला अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर खड़ा किया सवाल
इस मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सुजीत कुमार बीते 3 मई से लापता था। (Lucknow News) काफी खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला तो परिजनों ने 4 मई को महिगंवा थाने में सुजीत कुमार की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना है कि गुरुवार को शव मुख्य मार्ग के किनारे मिला है। इस मार्ग से थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस टीम लगातार आती जाती है, बावजूद इसके शव पर किसी की नजर नहीं पड़ी। यदि इस मामले में पुलिस की ओर से लापरवाही न दिखाई जाती तो जानवर शव को नहीं खा पाते।
बताया जाता है कि सुजीत की शादी 5 माह पहले ही बाराबंकी जिले के आलादातपुर की रहने वाली लड़की से हुई थी। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी किसी के खिलाफ परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शुरुआती जांच में सुसराल पक्ष से विवाद होने की बात सामने आ रही है।
You may like
Bhagwant Mann comment on Modi: JCB देखने वालों से भी कम आबादी वाले देशों में घूम रहे हैं मोदी? भगवंत मान का तंज़ बना राष्ट्रीय बवाल! BJP ने किया पलटवार
Rahul Gandhi in Odisha: ओडिशा में राहुल गांधी ने BJP पर बोला करारा हमला, बोले: चुराया गरीबों का हक, अरबपतियों की जेब भरी
Parliament one nation one election meeting started: संसद में शुरू हुई बड़ी बैठक! ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर हो सकता है ऐतिहासिक फैसला, देश की राजनीति बदलने वाली है?
Bharat Bandh 9 July 2025: भारत बंद का ऐलान! PM मोदी की नीतियों के खिलाफ 25 करोड़ से ज्यादा भारतीय, करेंगे हड़ताल
MNS Protest On Language Dispute: मराठी के नाम पर छिड़ गया ‘महायुद्ध’! सड़कों पर उतर आये MNS कार्यकर्ता, पुलिस ने लिया हिरासत में
Gopal Khemka Murder Case: शूटर उमेश गिरफ्तार, SIT जांच तेज, बेउर जेल से मिले अहम सुराग